ETV Bharat / city

Jodhpur Police in Action: पथराव कर वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले 5 उत्पाती गिरफ्तार - 5 accused arrested by Jodhpur police

जोधपुर के आखलिया चौराहे पर शनिवार देर रात कुछ युवकों के हंगामा और वाहनों में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार (Accused of vandalizing vehicles arrested in Jodhpur) किया है. पुलिस ने घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की. अन्य अपराधियों की तलाश जारी है.

थराव कर वाहनों में तोड़ फोड़ करने वाले 5 उत्पाती गिरफ्तार
थराव कर वाहनों में तोड़ फोड़ करने वाले 5 उत्पाती गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 8:40 PM IST

जोधपुर. शहर के आखलिया चौराहे के पास स्थित सिनेमा हॉल के बाहर शनिवार देर रात हुए हंगामे के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 जनों को गिरफ्तार किया (5 accused arrested by Jodhpur police) है. गिरफ्तार आरोपियों में हनुमान माहेश्वरी, जीतू भील, अनिल बंजारा, रोहित चंदौरा व कुणाल सिंह राठौड़ शामिल हैं. जबकि खिमांशू गहलोत सहित अन्य की तलाश जारी है.

प्रतापनगर सदर थानाधिकारी मुक्ता पारिक के अनुसार बापू कॉलोनी निवासी कालुखान सिंधी ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि शनिवार रात करीब 11 बजे नकाब पहने कुछ लोग वहां आए थे. उनके हाथों में पेट्रोल से भरी बोतलें थीं और वे आपत्तिजनक नारे लगाते रहे थे.

पढ़ें: Attack on shop in Sirohi: बाईक सवार बदमाशों ने किया दुकान पर किया हमला, 2 घायल

उन्होंने वहां खड़े ऑटो में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. साथ ही टायर जलाकर सड़क रोकने का प्रयास किया. इनमें से एक युवक खिमांशु गहलोत को वह पहचानता है. पुलिस ने घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 5 युवकों की पहचान कर उनको गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार खिमांशु किसी गोगा नाम की गैंग से जुड़ा हुआ है. उसके व अन्य के अपराधों की जानकारी जुटाई जा रही है.

पढ़ें: Attack on Car in Chittorgarh : हाईवे पुलिया पर पथराव से मचा हड़कम्प, कार के कांच फोड़कर भागे बदमाश

गौरतलब है कि अखलिया चौराहा न्यू कोहिनूर सिनेमा के पास हुए इस घटनाक्रम के बाद देर रात तक लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. उत्पाती युवकों के भागने के बाद उनका पीछा करते हुए अन्य युवकों ने भी पत्थर चलाए, जिसमें वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे.

जोधपुर. शहर के आखलिया चौराहे के पास स्थित सिनेमा हॉल के बाहर शनिवार देर रात हुए हंगामे के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 जनों को गिरफ्तार किया (5 accused arrested by Jodhpur police) है. गिरफ्तार आरोपियों में हनुमान माहेश्वरी, जीतू भील, अनिल बंजारा, रोहित चंदौरा व कुणाल सिंह राठौड़ शामिल हैं. जबकि खिमांशू गहलोत सहित अन्य की तलाश जारी है.

प्रतापनगर सदर थानाधिकारी मुक्ता पारिक के अनुसार बापू कॉलोनी निवासी कालुखान सिंधी ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि शनिवार रात करीब 11 बजे नकाब पहने कुछ लोग वहां आए थे. उनके हाथों में पेट्रोल से भरी बोतलें थीं और वे आपत्तिजनक नारे लगाते रहे थे.

पढ़ें: Attack on shop in Sirohi: बाईक सवार बदमाशों ने किया दुकान पर किया हमला, 2 घायल

उन्होंने वहां खड़े ऑटो में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. साथ ही टायर जलाकर सड़क रोकने का प्रयास किया. इनमें से एक युवक खिमांशु गहलोत को वह पहचानता है. पुलिस ने घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 5 युवकों की पहचान कर उनको गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार खिमांशु किसी गोगा नाम की गैंग से जुड़ा हुआ है. उसके व अन्य के अपराधों की जानकारी जुटाई जा रही है.

पढ़ें: Attack on Car in Chittorgarh : हाईवे पुलिया पर पथराव से मचा हड़कम्प, कार के कांच फोड़कर भागे बदमाश

गौरतलब है कि अखलिया चौराहा न्यू कोहिनूर सिनेमा के पास हुए इस घटनाक्रम के बाद देर रात तक लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. उत्पाती युवकों के भागने के बाद उनका पीछा करते हुए अन्य युवकों ने भी पत्थर चलाए, जिसमें वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.