ETV Bharat / city

राजस्थान : आय से अधिक संपत्ति रखने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी ACB - Rajasthan acb action

प्रदेश में अब आय से अधिक संपत्ति रखने वालों को चिन्हित कर ACB उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. डीजीपी बीएल सोनी ने अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ACB action against those possessing disproportionate assets,  ACB action in Rajasthan
आय से अधिक संपत्ति रखने वालों पर एसीबी करेगी कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 4:23 PM IST

जोधपुर. डीजीपी बीएल सोनी के पदभार ग्रहण करने के बाद उनके ओर से जिला स्तर पर सभी अधिकारियों की बैठक ली गई. इस बैठक में राजस्थान सरकार की ओर से भ्रष्टाचार मुक्त अभियान के तहत सभी जिला प्रभारी एसपी, डीआईजी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. साथ ही आय से अधिक संपत्ति रखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के लिए कहा गया.

आय से अधिक संपत्ति रखने वालों पर एसीबी करेगी कार्रवाई

डीजीपी बीएल सोनी ने वीसी में कहा कि आम जनता और ऐसे लोग जिनका काम सरकारी कार्यालयों में पड़ता रहता है, उन सभी से जनसंवाद कर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से किस तरह से कार्रवाई की जाती है उस बारे में जानकारी दें. इसको लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) जोधपुर की ओर से जन संवाद शुरू किया गया है.

पढ़ें- कोरोना का डर दिखाकर निजी अस्पताल में ऑपरेशन के लिए मांग रहा था रिश्वत, ACB ने डॉक्टर और कंपाउंडर को रंगेहाथ दबोचा

जोधपुर संभाग के ACB के डीआईजी डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद डीजीपी बीएल सोनी की ओर से आय से अधिक संपत्ति रखने वालों लोगों को भी चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में अब एसीबी की ओर से ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जिन्होंने सरकारी नौकरी करते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है. इन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

डीआईजी डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि सभी एसीबी की चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आय से अधिक संपत्ति रखने वाले लोगों के खिलाफ सूचना दें और कार्रवाई करें. उन्होंने बताया कि शहर के अलग-अलग इंडस्ट्री चलाने वाले लोगों सहित अन्य लोगों को जन संवाद कार्यक्रम के तहत एसीबी की कार्यप्रणाली के बारे में भी अवगत कराया जा रहा है, जिससे भ्रष्टाचार में कमी लाई जा सके.

जोधपुर. डीजीपी बीएल सोनी के पदभार ग्रहण करने के बाद उनके ओर से जिला स्तर पर सभी अधिकारियों की बैठक ली गई. इस बैठक में राजस्थान सरकार की ओर से भ्रष्टाचार मुक्त अभियान के तहत सभी जिला प्रभारी एसपी, डीआईजी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. साथ ही आय से अधिक संपत्ति रखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के लिए कहा गया.

आय से अधिक संपत्ति रखने वालों पर एसीबी करेगी कार्रवाई

डीजीपी बीएल सोनी ने वीसी में कहा कि आम जनता और ऐसे लोग जिनका काम सरकारी कार्यालयों में पड़ता रहता है, उन सभी से जनसंवाद कर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से किस तरह से कार्रवाई की जाती है उस बारे में जानकारी दें. इसको लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) जोधपुर की ओर से जन संवाद शुरू किया गया है.

पढ़ें- कोरोना का डर दिखाकर निजी अस्पताल में ऑपरेशन के लिए मांग रहा था रिश्वत, ACB ने डॉक्टर और कंपाउंडर को रंगेहाथ दबोचा

जोधपुर संभाग के ACB के डीआईजी डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद डीजीपी बीएल सोनी की ओर से आय से अधिक संपत्ति रखने वालों लोगों को भी चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में अब एसीबी की ओर से ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जिन्होंने सरकारी नौकरी करते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है. इन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

डीआईजी डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि सभी एसीबी की चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आय से अधिक संपत्ति रखने वाले लोगों के खिलाफ सूचना दें और कार्रवाई करें. उन्होंने बताया कि शहर के अलग-अलग इंडस्ट्री चलाने वाले लोगों सहित अन्य लोगों को जन संवाद कार्यक्रम के तहत एसीबी की कार्यप्रणाली के बारे में भी अवगत कराया जा रहा है, जिससे भ्रष्टाचार में कमी लाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.