जोधपुर. हाल में डेढ़ लाख की रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़े श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर के पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृतलाल जीनगर के एसीबी द्वारा सील किए गए केशवनगर स्थित आलीशान मकान गुरुवार को खोला गया. अमृतलाल जीनगर के पुत्र और सरकारी गवाह की मौजूदगी में मकान में तलाशी शुरू की गई.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्ग सिंह राजपुरोहित की अगुवाई में एसीबी की टीमों ने केशवनगर स्थित मकान की तलाशी शुरू की, जिसमें प्रारंभिक रूप में मकान के खरीदे कागजात के अलावा अन्य जगह पर आवासीय प्लॉट के भी कागजात मिले हैं. इसके अलावा मकान में सुविधाओं पर बेतहाशा पैसा खर्च किया गया है. हर कमरे में एयर कंडीशन वुडन फ्लोरिंग फर्नीचर पर लाखों रुपए खर्च किए हुए प्रतीत हो रहे हैं. ऐसे भी एसीबी अपनी पूरी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेजेगी.
यह भी पढ़ेंः नागौर में ACB की बड़ी कार्रवाई, SI को 11.36 लाख रुपए सहित पकड़ा
गौरतलब है कि जीनगर को रायसिंहनगर में एसीबी की टीम ने डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. इस दौरान जीनगर के गनमैन ने एसीबी के अधिकारी पर फायरिंग भी कर दिया था. लेकिन एसीबी टीम ने दिलेरी दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में अमृतलाल जीनगर के जोधपुर में केशवनगर में हाल ही में एक भव्य मकान खरीदने की जानकारी मिली थी, जिस पर एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर सील कर दिया था. सूत्रों के मुताबिक जीनगर बालोतरा में भी पद स्थापित रहा था. ऐसे में संभवत बालोतरा में भी उनकी अघोषित संपत्ति हो सकती है. इसको लेकर भी एसीबी की टीम जल्द पड़ताल करेगी.