जोधपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बावड़ी ग्राम के पटवारी को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (ACB arrested Patwari for taking bribe) किया है. पटवारी भंवरलाल प्रजापत ने यह राशि नामांतरण करने के एवज में मांगी थी.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल सिंह लखावत ने बताया कि परिवादी पप्पू राम ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को शिकायत दी थी कि उसने पत्नी के नाम से कुछ जमीन 12 जनवरी को खरीदी थी. इस पर भूमि का नामांतरण पत्नी के नाम दर्ज कराने के लिए दस्तावेज हल्का पटवारी भंवरलाल को दे दिए थे. पटवारी ने जब दस्तावेज प्राप्त किए तो नामांतरण दर्ज करने के लिए ₹2000 ले लिए लेकिन इसके बाद जब भी नामांतरण को लेकर संपर्क किया गया वह टालमटोल करता रहा.
पढ़ें. ACB Action in Ajmer : यहां एसीबी के पहुंचते ही टॉयलेट सीट में डाल दी राशि, फिर देखिए क्या हुआ...
बुधवार के दिन वह पटवारी से मिला तो उसने इस कार्य के लिए ₹10000 की रिश्वत मांगी और कहा कि ₹2000 पूर्व में दिए जा चुके हैं ₹8000 और दे दो तो नामांतरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. जिसका पहले एसीबी ने सत्यापन करवाया. गुरुवार को पटवारी कार्यालय में 8000 की रिश्वत लेकर परिवादी पहुंचा तो पटवारी ने यह राशि टेबल पर रखवा दी इस पर एसीबी की टीम ने आरोपी को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया.