जोधपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज जोधपुर जिले के मथानिया टोल नाके पर बड़ी कार्रवाई की. जमीनों से जुड़े महकमे के एक वरिष्ठ कार्यालय सहायक से 18 लाख रुपए की राशि बरामद की (colonization department Deputy Commissioner Office assistant caught red handed) है. ये राशि उसे विभाग के उपायुक्त उपनिवेशन नरेन्द्रपाल सिंह ने नाचना में दी थी. इस राशि को उसे सकुशल सिंह के जयपुर स्थित आवास पर पहुंचाना था.
गिरफ्तार सहायक कैलाश चंद्र जाट ने एसीबी को बताया कि ये राशि उपायुक्त को आसकन्द्रा निवासी सोहन सिंह, बेरीसाल सिंह और भोमाराम की डिग्गी का फैसला उनके हक में दिए जाने के एवज में लिए गए थे. उपायुक्त ने तीनों व्यक्तियों के फैसले फरवरी 2022 में किए थे. एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार ब्यूरो को सूचना मिली थी कि नाचना उपनिवेशन कार्यालय का सहायक बड़ी राशि लेकर निकला है. वो मथानिया रामपुर होते हुए जाएगा. जिस पर एसीबी की टीम ने रात से ही उसे मॉनिटर करना शुरू कर दिया.
गुरुवार सुबह जब सहायक कैलाश चंद्र कार से वहां से निकल रहा था तभी ब्यूरो की टीम ने उसे दबोच लिया. उससे पूताछ शुरू की और मंडोर थाने ले आई. यहां गाड़ी की तलाशी में दो नोटों से भरे बैग बरामद किए. जिनमें कुल 18 लाख 25 हजार की राशि (Office assistant caught red handed with 18 lakh cash) थी. ये कार्रवाई एसीबी डीआईजी कैलाश विश्नोई और अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के निर्देशन में अमराराम खोखर ने अपनी टीम के साथ की.