जोधपुर. शहर के बासनी थाना इलाके में आने वाले सालावास रोड स्थित तनावड़ा क्षेत्र में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. साथ ही आस-पास की फैक्ट्रियों के कर्मचारी फैक्ट्री से बाहर निकले और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल मौके के लिए रवाना हुई.
आग इतनी भीषण थी कि मौके पर लगभग 10 दमकलों के माध्यम से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए. सूचना मिलते ही बासनी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आस-पास के फैक्ट्री में कार्य करने वाले और रहने वाले मजदूरों को तुरंत बाहर निकलवाया.
फैक्ट्री मालिक के अनुसार सालावास रोड के तनावड़ा क्षेत्र में थर्माकोल की फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई थी. फैक्ट्री में थर्माकोल और प्लास्टिक होने की वजह से आग ने जल्दी ही विकराल रूप धारण कर लिया था. वहीं फैक्ट्री के अन्दर पड़ी गैस की टंकी भी आग की चपेट में आने से फट गई. जिससे कि आग फैल गई. गैस की टंकी फटने से आग ने जल्दी ही विकराल रूप धारण कर लिया और फैक्ट्री में पड़े सभी सामान को अपनी चपेट में ले लिया.
यह भी पढ़ें- टॉप 25 वांछित अपराधियों में शामिल बदमाश पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
फैक्ट्री मालिक के अनुसार आग से लाखों रुपए का नुकसान हो गया. फैक्ट्री में भीषण आग लगने की सूचना के बाद पहुंची 10 दमकलों ने लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल फैक्ट्री में लगी आग पर पूर्णतया काबू पाया जा चुका है और मजदूरों द्वारा मलबा हटाने का काम किया जा रहा है.