जोधपुर. कोरोना महामारी से बचाव को लेकर प्रदेश सरकार पूरा प्रयास कर रही है. इसको लेकर जोधपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. जोधपुर जिला कलेक्टर डॉ. प्रकाश राजपुरोहित ने शुक्रवार को कोरोना के संक्रमण को रोकने को लेकर जिला प्रशासन से किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी.
जिला कलेक्टर डॉ. प्रकाश राजपुरोहित ने बताया, कि जोधपुर जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जोधपुर में निजी और सरकारी अस्पतालों में मिलाकर 407 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की गई है. वहीं, 24 वेंटिलेटर भी उपलब्ध है, यदि आवश्यकता होगी तो आइसोलेशन बेड की संख्या बढ़ाकर 930 की जा सकती है. तो वहीं 116 वेंटिलेटर बेड भी तैयार किए जा सकते हैं.
पढ़ें- COVID-19 : राजस्थान में Corona से पहली मौत, इटली निवासी था मृतक
राजपुरोहित ने बताया कि पिछले 1 महीने में विदेश यात्रा से लौटे सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है और पिछले 14 दिनों में जोधपुर आए यात्रियों को होम आइसोलेशन पर रहने के लिए पाबंद किया गया है. उन्होंने कहा कि यदि विदेश यात्रा से आया कोई व्यक्ति होम आइसोलेशन को नहीं मानता है तो उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा में मामला दर्ज किया जाएगा.
जिला कलेक्टर डॉ. प्रकाश राजपुरोहित ने आमजन से भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना रोकने में सोशल डिस्टेंसिंग सबसे कारगर उपाय है. जिला कलेक्टर प्रकाश ने बताया कि शहर के सभी रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की सुविधा को बंद कर दिया गया है, वहां से केवल होम डिलीवरी की जा सकती है.
राजपुरोहित ने बताया कि किसी भी स्थिति में आवश्यक वस्तुओं को बंद नहीं किया जाएगा. ऐसे में अनावश्यक रूप से चीजों का भंडारण नहीं करें. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू के आह्वान पर भी जनता से सहयोग की अपील की है.