जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को जारी रिपोर्ट में जोधपुर शहर में 8 और नए मामले सामने आए हैं. इनमें एक आइसोलेशन वार्ड में कार्यरत मेडिसिन विभाग के डॉक्टर भी हैं. इसके साथ जोधपुर शहर में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है.
रविवार को पॉजिटिव आए 8 मरीजों में सात लोग शहर के हॉट-स्पॉट नागोरी गेट और उसके आसपास के क्षेत्र के हैं. पॉजिटिव मरीजों में उदय मंदिर क्षेत्र के 4 मरीज और नागोरी गेट के 3 मरीज शामिल हैं. ज्यादातर मरीज पहले पॉजिटिव आए मरीजों के रिश्तेदार ही हैं.
वहीं मथुरादास माथुर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टर मोहित कक्कड़ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यह पहला मौका है जब आइसोलेशन वार्ड और कोरोना वायरस सेवाएं देने वाला कोई डॉक्टर पॉजिटिव पाया गया है.
यह भी पढे़ं- जयपुर में 'महा कर्फ्यू' नाकाम, रामगंज से निकलकर पैदल ही सीकर जा पहुंचा Corona Positive
इससे पहले शहर में मरीजों की स्क्रीनिंग और सर्वे में शामिल डॉ. कमलेश सामरिया पॉजिटिव आ चुके हैं. जोधपुर में अब तक 2 डॉक्टर और निजी अस्पताल के 2 नर्सिंग कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं रविवार को पॉजिटिव से नेगेटिव आए पांच रोगियों को भी डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि नए पॉजिटिव आए मामलों से जुड़े करीब 40 लोगों को मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया है.