जोधपुर. राज्य के विधि एवं विधिक कार्य विभाग ने अलग-अलग आदेश जारी करते हुए एक न्यायालय को क्रमोन्नत किया, वहीं कुछ नये न्यायालय भी सृजित किए (New courts in Rajasthan) हैं. प्रमुख शासन सचिव प्रवीर भटनागर की ओर से जारी आदेशानुसार जोधपुर जिला क्षेत्र में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट ओसियां को क्रमोन्नत करते हुए वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ओसियां किया गया है.
वहीं राजसमंद के रेलमगरा में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय नवसृजित किया है. सीकर में विशिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट एनआईएक्ट प्रकरण न्यायालय नवसृजित किया है. वही पांच नए सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय नवसृजित किए हैं. जिसमें सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट मसुदा अजमेर, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सेडवा बाड़मेर, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सरमथुरा धौलपुर, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट आहोर, जालोर और सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट धोद सीकर में नवसृजित किए है.
पढ़ें: New Courts in Rajasthan: तीन पारिवारिक न्यायालय सहित 19 नए न्यायालय बने, आदेश जारी