जोधपुर. जिले के देव नगर पुलिस थाना क्षेत्र में न्यू कोहिनूर सिनेमा हॉल के पास रहने वाला एक 65 वर्षीय वृद्ध कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. तीन दिन पहले खांसी जुकाम की शिकायत होने पर उसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां बुधवार को उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही इलाके में हड़कंप मच गया.
वृद्ध के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. पॉजिटिव मरीज के घर के आसपास 3 किलोमीटर का एरिया पुलिस ने सील कर दिया गया. साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज के घर के आस-पास के मकानों की स्क्रीनिंग भी शुरू कर दी है.
पढ़ें- Corona Model Helmet पहनकर जागरूक कर रही जैसलमेर पुलिस, स्थानीय युवक ने किया तैयार
फिलहाल, मरीज की कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार वृद्ध खांसी होने पर घर के ही सामने एक निजी क्लीनिक पर इलाज के लिए गया था. जिसके डॉक्टर को भी आइसोलेट करने के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा है.
नगर निगम की टीम ने आसपास के इलाकों को सेनेटाइज करने का काम शुरू कर दिया है. साथ ही सभी लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है. जोधपुर शहर में अब तक कोरोना के 8 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 7 मामलों में जुड़े सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री रही है. लेकिन इस नए केस में अभी तक किसी भी ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी नहीं है.