फलोदी (जोधपुर). फलोदी के एका चौराहा के पास शनिवार को एक बीएसएफ जवानों का ट्रक पलट गया. हादसे में 6 जवान घायल हो गए, जिन्हें 108 एम्बुलेंस से राजकीय चिकित्सालय फलोदी लाया गया. घायल जवानों का फलोदी राजकीय चिकित्सालय में उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार, बीएसएफ जवानों का काफिला बीकानेर से फायरिंग रेंज चांधन (जैसलमेर) जा रहा था. फलोदी के जैसलमेर नेशनल हाइवे-11 पर एका चौराहा से तीन किलोमीटर आगे सेंट पाल स्कूल के पास अचानक एक ट्रक स्टेयरिंग फैल होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक में सवार 6 जवान घायल हो गए. जवानों के अलावा ट्रक में जवानों के अलावा हथियार व बारूद भी भरा हुआ था. सभी 6 घायलों को आर्मी केयर सेंटर जोधपुर रेफर किया जाएगा.
पढ़ें: जयपुर का लाल हवलदार दाताराम जाट जम्मू-कश्मीर में शहीद
घटना की सूचना पर फलोदी SI गिरधारीराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. सेना के अधिकारियों ने क्रेन की मदद से वाहन को खड़ा किया. जवानों का ट्रक पलटने की सूचना पर एसडीएम यशपाल आहूजा मौके पर पहुंचे. फलोदी एडीएम हाकम खां फलोदी राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर घायल जवानों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.