ETV Bharat / city

जोधपुर में कोरोना के 55 नए मामले आए सामने, एक की हुई मौत - corona cases in jodhpur

जोधपुर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. मंगलवार को 55 मामलों के साथ एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ. इसके अलावा एक महिला की मौत भी हो गई.

news of corona  corona in jodhpur  jodhpur news  corona cases came to light in jodhpur  corona cases in jodhpur  etv bharat news
एक की हुई मौत
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 2:01 AM IST

जोधपुर. जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को 55 मामलों के साथ एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ. इसके अलावा एक महिला की मौत भी हो गई है.

नए रोगी शहर के हर बड़े इलाके से सामने आए हैं. कुल पॉजिटीव मामलों की संख्या 2 हजार 793 हो गई है. एएम्स में भर्ती खांडा फलसा निवासी 72 वर्षीय शकुंतला की मौत के साथ अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है. अनलॉक में लागातर मामले बढ़ रहे हैं. 1 माह में 1 हजार 263 पॉजिटिव मामले आए हैं. मंगलवार को पॉजिटिव आए मामलों में शहर के सरदारपुरा घोड़ों का चौक, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, नेहरू पार्क, प्रताप नगर, अरविंद नगर, मसूरिया, चांदपोल से पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके अलावा जिले के पीपाड़ कस्बे से पांच एवं बावड़ी ग्राम से एक पॉजिटिव मामला सामने आया है.

यह भी पढ़ेंः जोधपुर: कोरोना से बचाव के लिए रंगोली बनाकर दिया जागरूकता का संदेश

वर्तमान में 387 एक्टिव मामले हैं, इनमे एम्स 97, बोरानाडा कोविड सेंटर में 68 और होम आइसोलेशन में 158 रोगी भर्ती हैं. एमजीएच और एमडीएम में एक भी रोगी नहीं है. शहर में कुल 2 हजार 355 रोगी ठीक भी हो चुके हैं. मंगलवार को 48 रोगियों के ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया.

जोधपुर. जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को 55 मामलों के साथ एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ. इसके अलावा एक महिला की मौत भी हो गई है.

नए रोगी शहर के हर बड़े इलाके से सामने आए हैं. कुल पॉजिटीव मामलों की संख्या 2 हजार 793 हो गई है. एएम्स में भर्ती खांडा फलसा निवासी 72 वर्षीय शकुंतला की मौत के साथ अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है. अनलॉक में लागातर मामले बढ़ रहे हैं. 1 माह में 1 हजार 263 पॉजिटिव मामले आए हैं. मंगलवार को पॉजिटिव आए मामलों में शहर के सरदारपुरा घोड़ों का चौक, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, नेहरू पार्क, प्रताप नगर, अरविंद नगर, मसूरिया, चांदपोल से पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके अलावा जिले के पीपाड़ कस्बे से पांच एवं बावड़ी ग्राम से एक पॉजिटिव मामला सामने आया है.

यह भी पढ़ेंः जोधपुर: कोरोना से बचाव के लिए रंगोली बनाकर दिया जागरूकता का संदेश

वर्तमान में 387 एक्टिव मामले हैं, इनमे एम्स 97, बोरानाडा कोविड सेंटर में 68 और होम आइसोलेशन में 158 रोगी भर्ती हैं. एमजीएच और एमडीएम में एक भी रोगी नहीं है. शहर में कुल 2 हजार 355 रोगी ठीक भी हो चुके हैं. मंगलवार को 48 रोगियों के ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.