ETV Bharat / city

जोधपुर: पुलिसकर्मियों की शिकायत के लिए जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर पर आई 45 शिकायतें, 4 मामलों में जांच शुरू - whatsapp number for complaint of policemen

जोधपुर पुलिस कमिश्नर की तरफ से पुलिसकर्मियों की शिकायत के लिए जारी किए गए व्हाट्सएप नम्बर पर एक सप्ताह में 45 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इनमें ज्यादातर शिकायतें पुराने मामले में चल रहे अनुसंधान और चोरी की वारदातों को लेकर हैं. लेकिन चार शिकायतों में पुलिसकर्मियों की कार्यशैली को लेकर आरोप लगे हैं. जिसकी जांच की जा रही है.

rajasthan news,  jodhpur police
जोधपुर: पुलिसकर्मियों की शिकायत के लिए जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर पर आई 45 शिकायतें, 4 मामलों में जांच शुरू
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 10:53 PM IST

जोधपुर. जोधपुर पुलिस के किसी पुलिसकर्मी की कार्य प्रणाली को लेकर होने वाली शिकायत के लिए पुलिस कमिश्नर की तरफ से जारी किए गए व्हाट्सएप नम्बर पर एक सप्ताह में 45 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इनमें ज्यादातर शिकायतें पुराने मामले में चल रहे अनुसंधान और चोरी की वारदातों को लेकर हैं. लेकिन चार शिकायतें पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राप्त हुई. जिसमें पुलिसकर्मियों की कार्यशैली और दूसरे तरह के आरोप लगाए गए हैं. इनकी जांच शुरू कर दी गई है.

पुलिस के खिलाफ आई शिकायतों की जांच शुरू

पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने सोमवार को 2021 को लेकर पुलिस की कार्य योजना बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़ने का फायदा मिल रहा है. इसलिए जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट हर प्लेटफार्म पर है. 2020 में अपराध के आंकड़ों में कमी आई है. हमारी इस वर्ष बड़ी प्राथमिकता चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर लगाम लगाना होगी. इसको लेकर हम काम कर रहे हैं. इसके लिए जनता से भी ज्यादा से ज्यादा जुड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें: मुख्यमंत्री ने दिया खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा...ओलम्पिक में स्वर्ण जीतने पर मिलेंगे तीन करोड़ रुपए

उन्होंने आगे कहा कि सायबर क्राइम को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस मौके पर डीसीपी ईस्ट धर्मेन्द्र सिंह यादव और डीसीपी वेस्ट आलोक श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. उल्लेखनीय है कि जोधपुर पुलिस ने पुलिसकर्मियों की शिकायत के लिए व्हाट्सएप नंबर 9530440045 और ईमेल आईडी cpjodhpurvig@gmail.com जारी की हुई है.

जोधपुर. जोधपुर पुलिस के किसी पुलिसकर्मी की कार्य प्रणाली को लेकर होने वाली शिकायत के लिए पुलिस कमिश्नर की तरफ से जारी किए गए व्हाट्सएप नम्बर पर एक सप्ताह में 45 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इनमें ज्यादातर शिकायतें पुराने मामले में चल रहे अनुसंधान और चोरी की वारदातों को लेकर हैं. लेकिन चार शिकायतें पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राप्त हुई. जिसमें पुलिसकर्मियों की कार्यशैली और दूसरे तरह के आरोप लगाए गए हैं. इनकी जांच शुरू कर दी गई है.

पुलिस के खिलाफ आई शिकायतों की जांच शुरू

पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने सोमवार को 2021 को लेकर पुलिस की कार्य योजना बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़ने का फायदा मिल रहा है. इसलिए जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट हर प्लेटफार्म पर है. 2020 में अपराध के आंकड़ों में कमी आई है. हमारी इस वर्ष बड़ी प्राथमिकता चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर लगाम लगाना होगी. इसको लेकर हम काम कर रहे हैं. इसके लिए जनता से भी ज्यादा से ज्यादा जुड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें: मुख्यमंत्री ने दिया खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा...ओलम्पिक में स्वर्ण जीतने पर मिलेंगे तीन करोड़ रुपए

उन्होंने आगे कहा कि सायबर क्राइम को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस मौके पर डीसीपी ईस्ट धर्मेन्द्र सिंह यादव और डीसीपी वेस्ट आलोक श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. उल्लेखनीय है कि जोधपुर पुलिस ने पुलिसकर्मियों की शिकायत के लिए व्हाट्सएप नंबर 9530440045 और ईमेल आईडी cpjodhpurvig@gmail.com जारी की हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.