जोधपुर. शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार रात को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई पॉजिटिव मरीजों की सूची में 44 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही अब संक्रमित लोगों की संख्या 1574 पहुंच गई है.
नए संक्रमित मामलों में शहर के बासनी सेकंड फेस औद्योगिक क्षेत्र के 6 मामले, बेलदार ओ के पास से 6 मामले, जनता कॉलोनी से 4, प्रताप नगर की कॉलोनी से 6, हाउसिंग बोर्ड से दो और इसके अलावा शहर के अन्य भागों से मामले सामने आए हैं. सोमवार को डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर एम्स और डीएमआरसी में 3551 नमूनों की जांच की गई, जिसमें 44 नए केस सामने आए हैं.
पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 269 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा 9100
इसके अलावा सोमवार को 18 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई. अब तक जोधपुर में 1144 लोगों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है. जबकि वर्तमान में 411 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं. राहत की बात यह है कि पिछले 2 दिनों से जोधपुर के ग्रामीण इलाकों से पॉजिटिव मामले सामने नहीं आ रहे हैं.
हालांकि स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन लगातार ग्रामीण क्षेत्रों से संदिग्ध मरीजों के नमूने ले रहा है. इसी बीच जोधपुर शहर में 2 दर्जन से अधिक जगह पर स्थाई रूप से कोरोना जांच के लिए नमूने देने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग ने कर दी है. वहीं, अगर राजस्थान में कोरोना की स्थिति पर नजर डाले तो अब तक प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 9100 पहुंच गया है. प्रदेश में सोमवार को 5 मरीजों की मौत भी इस बीमारी के चलते हुई है, जिसके बाद अबतक 199 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं.