ETV Bharat / city

जेल की फैक्ट्री में फेंके गए पैकेट में निकले 4 मोबाइल, अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज

जोधपुर सेंट्रल जेल में एक बार फिर से मोबाइल बरामद हुआ है. जहां जेल की उद्योगशाला में अज्ञात व्यक्ति की ओर से एक संदिग्ध पैकेट फेंका गया. जब इस पैकेट की जांच की गई तो इसमें से 4 मोबाइल फोन बरामद हुए.

जोधपुर जेल की फैक्ट्री में मिले मोबाइल, Mobile phones found in jail factory
जोधपुर जेल की फैक्ट्री में मिले मोबाइल
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 4:03 PM IST

जोधपुर. सेंट्रल जेल में मोबाइल आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से जेल की उद्योगशाला में अज्ञात व्यक्ति की ओर से एक संदिग्ध पैकेट फेंका गया. जब इस पैकेट की जांच की गई तो इसमें से 4 मोबाइल फोन बरामद हुए. जेल प्रहरी ने यह पैकेट जेल के अधिकारियों को सुपुर्द किए. जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर रातानाडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की है. 4 मोबाइल के साथ अन्य निषिद्ध सामग्री भी थी.

जोधपुर जेल की फैक्ट्री में मिले मोबाइल

बिना सिम के मोबाइल

सोमवार को मिले 2 पैकेट में चारों मोबाइल में सिम नहीं लगी थी. ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि क्या सिम पहले से अंदर मौजूद है, क्योंकि पहले भी सिम ले जाते बंदी जांच में पकड़े जा चुके है. जेल की उद्योग शाला की दीवार बाहर सड़क से लगती है. जिसने भी मोबाइल यहां भेजे उसे पता था कि अंदर उस समय समन्धित बंदी मिलेगा, लेकिन यह पैकेट प्रहरी के हाथ लग गए.

पढ़ेंः सिहर उठा राजस्थान: 15 साल की लड़की को 9 दिन तक नोंचते रहे 18 दरिंदे, बारी-बारी से किया रेप, 20 गिरफ्तार

17 मोबाइल मिलने के बाद से रडार पर

जोधपुर जेल में यू तो पिछले कुछ समय से जेल में मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला जारी है, लेकिन हाल ही में जेल में तलाशी के दौरान करीब 17 मोबाइल फोन बरामद हुए थे. इसके बाद से ही लगातार जेल कार्मिकों की मिलीभगत सामने आई. हालांकि पुलिस ने भी मामला दर्ज कर मामले में संदिग्ध अधिकारियों, जेल के कर्मचारियों के साथ ही रसद सामग्री सप्लाय ठेकदार से पूछताछ भी की, लेकिन अभी पुख्ता कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते अभी तक मोबाइल जेल में पहुंचने का सिलसिला जारी है.

जोधपुर. सेंट्रल जेल में मोबाइल आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से जेल की उद्योगशाला में अज्ञात व्यक्ति की ओर से एक संदिग्ध पैकेट फेंका गया. जब इस पैकेट की जांच की गई तो इसमें से 4 मोबाइल फोन बरामद हुए. जेल प्रहरी ने यह पैकेट जेल के अधिकारियों को सुपुर्द किए. जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर रातानाडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की है. 4 मोबाइल के साथ अन्य निषिद्ध सामग्री भी थी.

जोधपुर जेल की फैक्ट्री में मिले मोबाइल

बिना सिम के मोबाइल

सोमवार को मिले 2 पैकेट में चारों मोबाइल में सिम नहीं लगी थी. ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि क्या सिम पहले से अंदर मौजूद है, क्योंकि पहले भी सिम ले जाते बंदी जांच में पकड़े जा चुके है. जेल की उद्योग शाला की दीवार बाहर सड़क से लगती है. जिसने भी मोबाइल यहां भेजे उसे पता था कि अंदर उस समय समन्धित बंदी मिलेगा, लेकिन यह पैकेट प्रहरी के हाथ लग गए.

पढ़ेंः सिहर उठा राजस्थान: 15 साल की लड़की को 9 दिन तक नोंचते रहे 18 दरिंदे, बारी-बारी से किया रेप, 20 गिरफ्तार

17 मोबाइल मिलने के बाद से रडार पर

जोधपुर जेल में यू तो पिछले कुछ समय से जेल में मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला जारी है, लेकिन हाल ही में जेल में तलाशी के दौरान करीब 17 मोबाइल फोन बरामद हुए थे. इसके बाद से ही लगातार जेल कार्मिकों की मिलीभगत सामने आई. हालांकि पुलिस ने भी मामला दर्ज कर मामले में संदिग्ध अधिकारियों, जेल के कर्मचारियों के साथ ही रसद सामग्री सप्लाय ठेकदार से पूछताछ भी की, लेकिन अभी पुख्ता कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते अभी तक मोबाइल जेल में पहुंचने का सिलसिला जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.