ETV Bharat / city

जोधपुर : कोरोना के 34 मरीज आए सामने, पुलिस ने शुरू की सख्ती

प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, जोधपुर में शुक्रवार को कोरोना के 34 नए मामले सामने आए. वहीं, 2021 में जोधपुर में अब तक 1675 कोरोना के नए मामले सामने आ चुके हैं और 27 लोगों की मौत हुई है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, पुलिस कमिश्नर जोस मोहन  Police Commissioner Jose Mohan
जोधपुर में कोरोना के 34 नए मामले आए सामने
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 10:25 PM IST

जोधपुर. जिले में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. शहर में शुक्रवार को कोरोना के 34 नए मामले सामने आए. जनवरी के बाद ये सबसे बड़ी संख्या 1 दिन के नए मरीजों की है. मार्च में अब तक मरीजों की संख्या 334 से ज्यादा हो चुकी है, कोरोना 5 लोगों की जान भी ले चुका है. जबकि 2021 में जोधपुर में अब तक 1675 कोरोना के नए मामले सामने आ चुके हैं और 27 लोगों की मौत हुई है.

जोधपुर में कोरोना के 34 नए मामले आए सामने

कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने भी नए सिरे से तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस ने शुक्रवार को ही सभी थाना क्षेत्रों में कड़ाई लागू करते हुए बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान काटने शुरू कर दिए. इसकी शुरुआत रातानाड़ा थाना क्षेत्र से खुद पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने की.

उन्होंने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मास्क बांटे और अपील की कि वह कोरोना की गाइडलाइन की पालना करें अन्यथा और सख्ती करनी पड़ेगी. इस दौरान पुलिस ने रात वाला क्षेत्र की दुकानों में जो लोग पुलिस को देख कर मास्क लगा रहे थे उनके चालान काटे.

पढ़ें- Viral Video: चूरू में कांस्टेबल को लोगों ने धुना, रात में नशे की हालत में गलत नियत से घर में घुसने का है आरोप

इसी तरह सरदारपुरा थाना क्षेत्र में भी बाजार में पुलिस ने लोगों को जागरूकता के लिए रैली निकाली और कार्रवाई भी शुरू की. पुलिस कमीश्नर ने बताया कि पूरे शहर में यह कार्रवाई चलेगी लोगों को कोरोना की गाइडलाइन की पालना करनी होगी.

जोधपुर. जिले में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. शहर में शुक्रवार को कोरोना के 34 नए मामले सामने आए. जनवरी के बाद ये सबसे बड़ी संख्या 1 दिन के नए मरीजों की है. मार्च में अब तक मरीजों की संख्या 334 से ज्यादा हो चुकी है, कोरोना 5 लोगों की जान भी ले चुका है. जबकि 2021 में जोधपुर में अब तक 1675 कोरोना के नए मामले सामने आ चुके हैं और 27 लोगों की मौत हुई है.

जोधपुर में कोरोना के 34 नए मामले आए सामने

कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने भी नए सिरे से तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस ने शुक्रवार को ही सभी थाना क्षेत्रों में कड़ाई लागू करते हुए बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान काटने शुरू कर दिए. इसकी शुरुआत रातानाड़ा थाना क्षेत्र से खुद पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने की.

उन्होंने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मास्क बांटे और अपील की कि वह कोरोना की गाइडलाइन की पालना करें अन्यथा और सख्ती करनी पड़ेगी. इस दौरान पुलिस ने रात वाला क्षेत्र की दुकानों में जो लोग पुलिस को देख कर मास्क लगा रहे थे उनके चालान काटे.

पढ़ें- Viral Video: चूरू में कांस्टेबल को लोगों ने धुना, रात में नशे की हालत में गलत नियत से घर में घुसने का है आरोप

इसी तरह सरदारपुरा थाना क्षेत्र में भी बाजार में पुलिस ने लोगों को जागरूकता के लिए रैली निकाली और कार्रवाई भी शुरू की. पुलिस कमीश्नर ने बताया कि पूरे शहर में यह कार्रवाई चलेगी लोगों को कोरोना की गाइडलाइन की पालना करनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.