जोधपुर. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बता दें कि शनिवार को क्षेत्र में कोरोना के 34 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 1,476 हो गया है. वहीं, इसमें शहरी क्षेत्र में प्रताप नगर का नया हॉटस्पॉट विकसित होने से यहां परेशानी बढ़ रही है. यहां से रोज करीब 10 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को कोरोना से पीड़ित 2 लोगों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार इन दोनों मौत में से एक एमजीएच में हुई तो दूसरी मौत एम्स में हुई है. इनमें एक जिले के झंवर क्षेत्र निवासी वृद्ध थे जो मुंबई से आए थे, उसकी एम्स में मृत्यु हुई. जबकि महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ने वाले प्रताप नगर क्षेत्र निवासी 65 वर्षीय वद्ध की बाद में पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. इसके साथ ही जोधपुर में मौतों की संख्या 19 हो गई है. इससे पहले 7 मई को 17वीं मौत बीजेएस निवासी की हुई थी.
बता दें कि शनिवार को शहर में 34 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए. इसके साथ संक्रमित रोगियों की संख्या 1,476 हो गई है. इनमें 1,107 रोगी ठीक होकर घर जा चुके हैं. जोधपुर में अभी 350 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. जोधपुर शहर के लिए परेशानी का सबब प्रताप नगर जो नया हॉटस्पॉट बना है, यहां लगातार पॉजिटिव मामले सामने आने से प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.