जोधपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन में अब कुछ रियायतें दी गई है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद अनलॉक में अपराधिक गतिविधियों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शहर के अलग-अलग इलाकों में प्रतिदिन चोरी, लूट और चैन स्नेचिंग जैसी वारदातें देखने को मिल रही हैं.
आपराधिक गतिविधियों के बढ़ने के बाद जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने कमिश्नरेट के समस्त अधिकारियों को दिन और रात्रि की गश्त को बढ़ाने सहित अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस को तैनात करने के निर्देश दिए हैं. जोस मोहन ने बताया कि शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज और कैमरा को भी बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि शहर में करीब 300 से अधिक कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे कि आपराधिक गतिविधि होने के पश्चात अपराध करने वाले लोगों को जल्द ही पकड़ा जा सकेगा.
पढ़ें- जोधपुर : पथराव और तोड़फोड़ करने के मामले में 16 गिरफ्तार
सोसायटी और कॉलोनियों में लगाएं कैमरा...
कमिश्नर ने सभी थाना अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित सोसायटी और कॉलोनी के लोगों से बात करें और उन्हें भी अपने घर पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए निवेदन करें. उनका कहना है कि इससे अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकेगा. जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने जोधपुर शहर में मंदिर-मस्जिद सहित सभी संस्थानों से अपील की है कि वे अपने-अपने जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए, जिससे कि अपराध कम हो और अपराधियों को आसानी से पकड़ा जा सके.
पढ़ें- जोधपुर बालेसर उपखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों में हो रहा रेत का अवैध खनन
पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने बताया कि शहर में आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए जिन इलाकों से आम जनता सहित व्यापारियों का निरंतर आना जाना है, उन इलाकों और सड़कों पर भी पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई है. साथ ही उन जगहों पर अलग-अलग समय में नाकाबंदी भी करवाई जाएगी.
आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए तैयार किया जा रहा प्लान...
जोस मोहन ने बताया कि शहर में आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर एक प्लान तैयार किया जा रहा है, जिससे कि जल्द ही इन गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सकेगा. साथ ही अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.