ETV Bharat / city

जोधपुर में ज्वेलरी शॉप में चोरों ने 30 लाख के आभूषणों पर हाथ साफ किया - जोधपुर में ज्वेलरी शॉप में 30 लाख की चोरी

जोधपुर में चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप से 30 लाख के आभूषण चोरी कर लिए. चोर रात को दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

theft in jewelery shop in jodhpur,  theft in jewelery shop
जोधपुर में ज्वेलरी शॉप में चोरों ने 30 लाख के आभूषणों पर हाथ साफ किया
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 6:54 PM IST

जोधपुर. शहर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बीती रात रातानाडा थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स की दुकान पर चोरों ने धावा बोल दिया. रात करीब 3 बजे दो चोर दुकान के बाहर पहुंचे और दुकान के शटर के ताले तोड़ कर दुकान में घुसे. करीब आधे घंटे तक चोरों ने दुकान में लूट को अंजाम दिया. दुकान से चोरों ने 30 लाख के सोने-चांदी के आभूषण चोरी किए. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

पढे़ं: चौंकाने वाला खुलासा: भतीजे ने चाचा को मारने के लिए शराब में मिलाया था जहर...5 लोगों की हुई थी मौत

सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि कैसे चोर दुकान का शटर तोड़ कर अंदर घुसे और पूरी वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने पहले पूरी दुकान का मुआयना किया फिर काउंटर पर रखे आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. आभूषण तैयार करने के लिए सोना व चांदी पर काम चल रहा था, उन्हें भी चोर लेकर चले गए. चोरों ने चेहरा छुपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. ज्वेलरी शॉप मालिक को सुबह पड़ोसियों ने फोन कर वारदात की जानकारी दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

जोधपुर में ज्वेलरी शॉप में चोरी

दो दिन पहले घर में हुई थी 14 लाख की चोरी

2 दिन पहले ही प्रताप नगर थाना क्षेत्र में भी चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर 14 लाख कैश पर हाथ साफ कर दिया था. इससे पहले भी प्रताप नगर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सहित अन्य थाना क्षेत्रों में वारदातें हो चुकी हैं.

जोधपुर. शहर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बीती रात रातानाडा थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स की दुकान पर चोरों ने धावा बोल दिया. रात करीब 3 बजे दो चोर दुकान के बाहर पहुंचे और दुकान के शटर के ताले तोड़ कर दुकान में घुसे. करीब आधे घंटे तक चोरों ने दुकान में लूट को अंजाम दिया. दुकान से चोरों ने 30 लाख के सोने-चांदी के आभूषण चोरी किए. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

पढे़ं: चौंकाने वाला खुलासा: भतीजे ने चाचा को मारने के लिए शराब में मिलाया था जहर...5 लोगों की हुई थी मौत

सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि कैसे चोर दुकान का शटर तोड़ कर अंदर घुसे और पूरी वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने पहले पूरी दुकान का मुआयना किया फिर काउंटर पर रखे आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. आभूषण तैयार करने के लिए सोना व चांदी पर काम चल रहा था, उन्हें भी चोर लेकर चले गए. चोरों ने चेहरा छुपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. ज्वेलरी शॉप मालिक को सुबह पड़ोसियों ने फोन कर वारदात की जानकारी दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

जोधपुर में ज्वेलरी शॉप में चोरी

दो दिन पहले घर में हुई थी 14 लाख की चोरी

2 दिन पहले ही प्रताप नगर थाना क्षेत्र में भी चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर 14 लाख कैश पर हाथ साफ कर दिया था. इससे पहले भी प्रताप नगर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सहित अन्य थाना क्षेत्रों में वारदातें हो चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.