ETV Bharat / city

विज्ञापन गैंट्री पर चढ़ा मानसिक विक्षिप्त युवक, डिफेंस टीन ने रेस्कयू कर उतारा नीचे - Mentally deranged youth

जोधपुर में शुक्रवार को एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक विज्ञापन गैंट्री पर चढ़ गया. जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पर उदयमंदिर थाने से पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे और युवक को कड़ी मशक्कत कर नीचे उतारा गया.

जोधपुर की ताजा हिंदी खबरें, मानसिक विक्षिप्त युवक
30 फिट विज्ञापन गैंट्री पर चढ़ा मानसिक विक्षिप्त युवक
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 1:18 PM IST

जोधपुर. शहर के पावटा चोराहा पर शुक्रवार सुबह एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक उधम करते करते विज्ञापन गैंट्री पर चढ़ गया. करीब तीस फीट ऊंची गैंट्री पर बैखोफ युवक लगातार हरकते करता रहा. कभी वो पांव लटकाकर बैठ जाता तो कभी खड़ा हो जाता. इससे एक बार यातायात भी रोकना पड़ा.

30 फिट विज्ञापन गैंट्री पर चढ़ा मानसिक विक्षिप्त युवक

मानसिक रूप से विक्षप्ति होने से वो किसी की बात भी नहीं समझ रहा था. समय निकलने के साथ उदयमंदिर थाने से पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने यातायात रूकवाया जिसके साथ ही नागरिक सुरक्षा विभाग के कार्यकर्ताओं को मौके पर बुलाया गया. दो कार्यकर्ता गेंट्री पर चढ़े और युवक को बातों में उलझाया.

पढ़ें- विधानसभा सत्र : आज से शुरू होगी बजट की दूसरी अवस्था, पेयजल अनुदान मांगों पर होगी चर्चा और मतदान

इसके साथ ही उसे तीस फीट की ऊंचाई पर दबोचा गया उसके बाद कुछ कार्यकर्ता और ऊपर गए और उन्होंने उसे रस्सियों से बांधा. उसे उतारने के लिए नीचे जाल बिछाया गया. जिसके बाद उसे ऊपर से रस्सियों के सहारे नीचे लटकाकर उतारा गया. मौके पर एडीसीपी भागचंद मौजूद रहे. उन्होंने उतरते ही मानसिक रूप से विक्ष्प्ति युवक को एंबुलेंस में डालकर एमडीएम अस्पताल भेजा.

जोधपुर. शहर के पावटा चोराहा पर शुक्रवार सुबह एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक उधम करते करते विज्ञापन गैंट्री पर चढ़ गया. करीब तीस फीट ऊंची गैंट्री पर बैखोफ युवक लगातार हरकते करता रहा. कभी वो पांव लटकाकर बैठ जाता तो कभी खड़ा हो जाता. इससे एक बार यातायात भी रोकना पड़ा.

30 फिट विज्ञापन गैंट्री पर चढ़ा मानसिक विक्षिप्त युवक

मानसिक रूप से विक्षप्ति होने से वो किसी की बात भी नहीं समझ रहा था. समय निकलने के साथ उदयमंदिर थाने से पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने यातायात रूकवाया जिसके साथ ही नागरिक सुरक्षा विभाग के कार्यकर्ताओं को मौके पर बुलाया गया. दो कार्यकर्ता गेंट्री पर चढ़े और युवक को बातों में उलझाया.

पढ़ें- विधानसभा सत्र : आज से शुरू होगी बजट की दूसरी अवस्था, पेयजल अनुदान मांगों पर होगी चर्चा और मतदान

इसके साथ ही उसे तीस फीट की ऊंचाई पर दबोचा गया उसके बाद कुछ कार्यकर्ता और ऊपर गए और उन्होंने उसे रस्सियों से बांधा. उसे उतारने के लिए नीचे जाल बिछाया गया. जिसके बाद उसे ऊपर से रस्सियों के सहारे नीचे लटकाकर उतारा गया. मौके पर एडीसीपी भागचंद मौजूद रहे. उन्होंने उतरते ही मानसिक रूप से विक्ष्प्ति युवक को एंबुलेंस में डालकर एमडीएम अस्पताल भेजा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.