ETV Bharat / city

जोधपुरः डॉक्टर के घर में सेंध लगाने वाले 3 नकबजन गिरफ्तार - राजस्थान हिंदी न्यूज

जोधपुर के प्रताप नगर थाना पुलिस ने क्षेत्र में पिछले दिनों एक डॉक्टर के घर हुई 4.50 लाख से अधिक की नकदी चोरी और अन्य सामान के चोरी होने के मामले के प्रकरण का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो आरोपी जोधपुर के हैं, जबकि एक पाली जिले का रहने वाला है. पुलिस नकबजनों को रिमांड पर लेकर इनसे पूछताछ कर रही है, जिससे चोरी किए गए माल की बरामदगी की जा सके.

Pratap Nagar police station of Jodhpur, तीन नकबजन गिरफ्तार
डॉक्टर के घर में सेंध लगाने वाले 3 नकबजन गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 2:02 PM IST

जोधपुर. प्रताप नगर थाना पुलिस ने क्षेत्र में पिछले दिनों एक डॉक्टर के घर हुई 4.50 लाख से अधिक की नकदी चोरी और अन्य सामान के चोरी होने के मामले के प्रकरण का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो आरोपी जोधपुर के हैं, जबकि एक पाली जिले का रहने वाला है.

डॉक्टर के घर में सेंध लगाने वाले 3 नकबजन गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि कमला नेहरू नगर निवासी डॉ. बिलाल शेख 22 जनवरी को अहमदाबाद गए थे. 25 जनवरी को उनके एक मित्र ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके घर पर चोरी हुई है, ताला टूटा हुआ है, जिसके बाद वे 26 तारीख को लौटे तो उनके घर में सभी सामान अस्त व्यस्त मिला. घर में रखे 4.67 लाख, इम्पोर्टेड घड़ियां और अन्य कीमती सामान गायब मिला. पुलिस ने मामले की रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले.

यह भी पढ़ेंः CM गहलोत आज करेंगे स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण की शुरुआत, शहीद दिवस पर भी कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

वहीं, सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी के अनुसार लोगों की तलाश शुरू की गई, जिसमें पुलिस ने 24 घण्टे में 3 लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें शहर के खेतानाड़ी क्षेत्र निवासी अजीज उर्फ मांगीलाल कसाई की मस्जिद के पास रहने वाले बाबू हुसैन और पाली जिले के रोहिट के चोटिला गांव निवासी साहिल को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद तीनों ने वारदात करना कबूल कर लिया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में बाबू हुसैन के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं.

जोधपुर. प्रताप नगर थाना पुलिस ने क्षेत्र में पिछले दिनों एक डॉक्टर के घर हुई 4.50 लाख से अधिक की नकदी चोरी और अन्य सामान के चोरी होने के मामले के प्रकरण का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो आरोपी जोधपुर के हैं, जबकि एक पाली जिले का रहने वाला है.

डॉक्टर के घर में सेंध लगाने वाले 3 नकबजन गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि कमला नेहरू नगर निवासी डॉ. बिलाल शेख 22 जनवरी को अहमदाबाद गए थे. 25 जनवरी को उनके एक मित्र ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके घर पर चोरी हुई है, ताला टूटा हुआ है, जिसके बाद वे 26 तारीख को लौटे तो उनके घर में सभी सामान अस्त व्यस्त मिला. घर में रखे 4.67 लाख, इम्पोर्टेड घड़ियां और अन्य कीमती सामान गायब मिला. पुलिस ने मामले की रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले.

यह भी पढ़ेंः CM गहलोत आज करेंगे स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण की शुरुआत, शहीद दिवस पर भी कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

वहीं, सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी के अनुसार लोगों की तलाश शुरू की गई, जिसमें पुलिस ने 24 घण्टे में 3 लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें शहर के खेतानाड़ी क्षेत्र निवासी अजीज उर्फ मांगीलाल कसाई की मस्जिद के पास रहने वाले बाबू हुसैन और पाली जिले के रोहिट के चोटिला गांव निवासी साहिल को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद तीनों ने वारदात करना कबूल कर लिया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में बाबू हुसैन के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.