जोधपुर. बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में हैंडीक्राफ्ट की इकाई चलाने वाले एक व्यवसाई को ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने व्यवसाई के ड्राइवर की धर्म बहन की बेटियों और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों ने व्यवसाई को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया और फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे. बोरानाडा थाना अधिकारी किशन लाल के अनुसार कुड़ी भगतासनी निवासी हैंडीक्राफ्ट व्यवसाई ने 20 अगस्त को लिखित रिपोर्ट दी थी. जिसमें उसने बताया कि उसके ड्राइवर लिछाराम की मुंह बोली बहन कीर्ति ने मदद मांगी थी.
व्यवसाई कीर्ति और उसकी बेटियों को जानता था, लिहाजा 10 अगस्त की रात वह उनके घर खाना लेकर गया था. व्यवसाई का आरोप है कि मौका पाकर आरोपियों ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया गया. जब उसे होश आया तो वह अर्धनग्न अवस्था में था और उसका वीडियो बनाया जा रहा था.
इस वीडियो के आधार पर उससे 50 लाख रुपये की मांग की जाने लगी. उसके साथ मारपीट की गई. व्यवसाई के मुताबिक उसने मौके पर अपने ड्राइवर को बुलाकर एक अन्य व्यवसाई से 5 लाख दिलवा कर अपनी जान छुड़ाई. लेकिन अगले दिन उससे आरोपियों ने 25 लाख रुपए की लिखा पढ़ी की ताकि एक महीने बाद उससे राशि वसूल की जा सके.
परेशान व्यवसाई ने पुलिस को आपबीती बताई और मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में ड्राइवर की धर्म बहन कीर्ति मेघवाल, सुमेरा राम और फतेह खान को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जो 5 लाख वसूले गए थे उस का बंटवारा कर लिया.
आरोपियों से पुलिस ने 1 लाख नकद बरामद किए हैं. इसके अलावा स्टांप पेपर बरामद किये हैं, जिसमें पीड़ित से वसूली के लिए लिखवाया गया था. इसके अलावा सुमेरा राम के पास से मोबाइल बरामद किया गया है, जिसमें व्यवसाई का अर्धनग्न अवस्था का वीडियो था. मामले में अन्य आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं.