जोधपुर. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में बदमाशों का सितम जारी है. जिले में पिछले 4 दिनों में लूट की तीसरी वारदात सामने आई है. शुक्रवार देर रात को राजीव गांधी थाना क्षेत्र के बेरु गांव में स्थित एक एटीएम को बदमाशों ने निशाना बनाया.
बदमाश एटीएम को तोड़ कर 25 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. शनिवार को इसकी जानकारी बैंक को मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश की जा रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सीसीटीवी में 4 बदमाशों की जानकारी सामने आई है, जो एटीएम में घुसे और देर रात घटना को अंजाम दिया.
पढ़ें- जयपुर में युवक से मारपीट कर लूटा एटीएम कार्ड, खाते से निकाले 1.50 लाख रुपए
डीसीपी वेस्ट दिगंत आनंद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया घटना को लेकर आसपास के इलाकों में नाकाबंदी करवाई गई है. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार एटीएम में 25.75 हजार रुपये भरे हुए थे जो बदमाश ले गए. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाने शुरू किए.
पुलिस के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र लगे एटीएम रात को बंद कर दिया जाता है. इसका फायदा चोरों ने उठाया और शुक्रवार देर रात को एटीएम का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया. यहां पर सुरक्षा तैनात नहीं थी. गौरतलब है कि इसी सप्ताह बुधवार व गुरुवार को भी लूट हुई थी. इसका अभी खुलासा नहीं हुआ कि बदमाशों ने एक और घटना को अंजाम दे दिया.