जोधपुर. जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता नजर आ रहा है. हर रोज कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. आलम यह है कि बुधवार को डीएमआरसी जोधपुर एम्स डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज एवं निजी अस्पताल की लैब में करीब 356 रोगी पॉजिटिव पाए गए, लेकिन स्वास्थ्य विभाग में देर रात तक 225 कोरोना रोगियों की ही सूची जारी की है.
बताया जा रहा है कि शाम को राज्य स्तरीय अपडेट के लिए आंकड़े भेजने होते हैं. उस दौरान तक जितने रोगियों के नाम आए, वह भेज दिए गए. बाकी को अब गुरुवार सुबह की सूची में डाला जाएगा. 25 दिन पहले भी स्वास्थ्य विभाग में 300 से ज्यादा मामले सामने आए, लेकिन 271 रोगियों की सूची जारी की थी.
बता दें कि बुधवार को महात्मा गांधी अस्पताल में मौतों की झड़ी लग गई थी, यहां कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई. जबकि मथुरादास माथुर अस्पताल में 1 एवं जोधपुर एम्स में भी एक रोगी की मौत हुई. इनमें से 2 मरीज पाली जिले के जैतारण और फालना के रहने वाले है. जबकि एक रोगी अजमेर निवासी था. शेष 4 रोगी जोधपुर के रहने वाले है.
पढ़ें- CM के भाई अग्रसेन गहलोत ने ED की कार्यवाही को दी हाईकोर्ट में चुनौती
जोधपुर में अब तक इस संक्रमण से 130 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अब तक कुल 9,760 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वर्तमान में 1,900 से ज्यादा एक्टिव मामले है. बुधवार को पॉजिटिव आए लोगों ने ग्रामीण क्षेत्र में बावड़ी एवं बिलाड़ा के सर्वाधिक मामले सामने आए.
इसके अलावा भीतरी शहर के भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस सामने आए. बुधवार को भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी एवं पूर्व पार्षद कुंती देवड़ा भी कोरोना संक्रमित पाई गई. जानकारी के अनुसार देवेंद्र जोशी दो दिन पहले ही जोधपुर आए थे और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया एवं अन्य नेताओं के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल हुए थे.