जोधपुर. जिले में अब कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों में ब्लैक फंगस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल मथुरादास माथुर में अब तक 63 मरीज ब्लैक फंगस के आ चुके हैं. लगभग 52 ब्लैक फंगस के मरीजों की सर्जरी हो चुकी है.
वहीं जोधपुर के एम्स हॉस्पिटल के ईएनटी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 130 ब्लैक फंगस के संक्रमित मरीज आए हैं, लेकिन अभी तक 8 मरीजों की मौत हुई है. वर्तमान में 100 से ज्यादा मरीजों का उपचार विभागाध्यक्ष डॉ. अमित गोयल की देखरेख में चल रहा है.
मथुरादास माथुर हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. एमके आसेरी ने बताया कि अब तक मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस के 12 मरीजों की मौत हो चुकी है. हमने मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में 2 ब्लैक फंगस के वार्ड बना रखे हैं और जो ज्यादा सीरियस मरीज होते हैं, उनके लिए आईसीयू में बेड बना रखे हैं. ज्यादातर जो ब्लैक फंगस के मरीज आ रहे हैं. उनकी फैमिली हिस्ट्री डायबिटिक है. इसके अलावा 80 फीसदी पोस्ट कोविड के पेशेंट है.