ETV Bharat / city

जोधपुर में बढ़ें कोरोना संक्रमितों के मौत के आंकड़ें, बीते 24 घंटों में हुई 20 मौत - कोरोना अपडेट खबर

जोधपुर में कोरोना से मौत के मामलें लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार से मंगलवार रात 12 बजे तक बीते 24 घंटों में 20 मरीजों की मौत हो गई. इनमे 10 मौतें एमजीएच में हुई है. एमडीएम में 8 और एम्स में दो मौत हुई.

कोरोना अपडेट खबर, corona update news
24 घंटों में 20 कोरोना संक्रमितों की मौत
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 10:09 AM IST

Updated : Apr 21, 2021, 10:46 AM IST

जोधपुर. जिले में कोरोना लगातार लोगों की जान ले रहा है. सोमवार से मंगलवार रात 12 बजे तक बीते 24 घंटों में 20 मरीजों की मौत हो गई. इनमे 10 मौतें एमजीएच में हुई है. एमडीएम में 8 और एम्स में दो मौत हुई.

पढ़ेंः अब 'नो मास्क नो मूवमेंट' पर रहे जोर, स्व-अनुशासन में रहकर निभाएं जीवन रक्षा का फर्ज: सीएम गहलोत

महात्मा गांधी अस्पताल में व्यवस्थाएं सुदृढ़ कर इसे एक बार फिर कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी हो गई हैं. अप्रैल में जोधपुर में 112 मौतें हो चुकी हैं. वहीं, 1545 नए संक्रमित सामने आए और 423 को डिस्चार्ज किया गया.

मरने वाले 45 से 82 की उम्र केः

मरने वाले सभी लोगों की उम्र 45 साल से 82 साल के बीच की थी. मंगलवार को सर्वाधिक 6,707 सैंपल की जांच की गई. जिनमें 1545 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. इनमें आफरी कैंपस में भी 10 संक्रमित मिले हैं.

राजस्थान में कोरोना मामले

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अजमेर से 439, अलवर से 650, बांसवाड़ा से 120, बारां से 255, बाड़मेर से 110, भरतपुर से 90, भीलवाड़ा से 475, बीकानेर से 401, बूंदी से 134, चित्तौड़गढ़ से 214, चूरू से 205, दौसा से 244, धौलपुर से 202, डूंगरपुर से 355, गंगानगर से 28, हनुमानगढ़ से 141, जयपुर से 1875, जैसलमेर से 65, झालावाड़ से 123, झुंझुनू से 138, जोधपुर से 1545, करौली से 100, कोटा से 1382, नागौर से 185, पाली से 340, प्रतापगढ़ से 93, राजसमंद से 251, सवाई माधोपुर से 106, सीकर से 288, सिरोही से 475, टोंक से 175 और उदयपुर से 932 संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 85571 पहुंच गई है.

जोधपुर. जिले में कोरोना लगातार लोगों की जान ले रहा है. सोमवार से मंगलवार रात 12 बजे तक बीते 24 घंटों में 20 मरीजों की मौत हो गई. इनमे 10 मौतें एमजीएच में हुई है. एमडीएम में 8 और एम्स में दो मौत हुई.

पढ़ेंः अब 'नो मास्क नो मूवमेंट' पर रहे जोर, स्व-अनुशासन में रहकर निभाएं जीवन रक्षा का फर्ज: सीएम गहलोत

महात्मा गांधी अस्पताल में व्यवस्थाएं सुदृढ़ कर इसे एक बार फिर कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी हो गई हैं. अप्रैल में जोधपुर में 112 मौतें हो चुकी हैं. वहीं, 1545 नए संक्रमित सामने आए और 423 को डिस्चार्ज किया गया.

मरने वाले 45 से 82 की उम्र केः

मरने वाले सभी लोगों की उम्र 45 साल से 82 साल के बीच की थी. मंगलवार को सर्वाधिक 6,707 सैंपल की जांच की गई. जिनमें 1545 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. इनमें आफरी कैंपस में भी 10 संक्रमित मिले हैं.

राजस्थान में कोरोना मामले

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अजमेर से 439, अलवर से 650, बांसवाड़ा से 120, बारां से 255, बाड़मेर से 110, भरतपुर से 90, भीलवाड़ा से 475, बीकानेर से 401, बूंदी से 134, चित्तौड़गढ़ से 214, चूरू से 205, दौसा से 244, धौलपुर से 202, डूंगरपुर से 355, गंगानगर से 28, हनुमानगढ़ से 141, जयपुर से 1875, जैसलमेर से 65, झालावाड़ से 123, झुंझुनू से 138, जोधपुर से 1545, करौली से 100, कोटा से 1382, नागौर से 185, पाली से 340, प्रतापगढ़ से 93, राजसमंद से 251, सवाई माधोपुर से 106, सीकर से 288, सिरोही से 475, टोंक से 175 और उदयपुर से 932 संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 85571 पहुंच गई है.

Last Updated : Apr 21, 2021, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.