जोधपुर: जोधपुर में गाड़ी के टायर फटने की वजह से बड़ा हादसा हो गया. जैसलमेर से जोधपुर की तरफ आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी सवारों में से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी को जोधपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
छबड़ा: मोतीपुरा थर्मल में हादसा, 4 मजदूर झुलसे
पुलिस के अनुसार घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है जहाँ गाड़ी जैसलमेर से जोधपुर की तरफ आ रही थी की फलसुंड के पास गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी पलट गई.
जिस से 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई ओर 2 महिलाएं और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हुए है. पुलिस के अनुसार मृतक जैसलमेर की ही रहने वालीं थीं.
मौका ए वारदात पर पहुंची बालेसर थाना पुलिस ने पड़ताल कर बताया कि हादसा टायर फटने की वजह से हुआ. फिलहाल पुलिस ने मृतक महिलाओं के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है.