जोधपुर. राज्य में आसमानी कहर जारी है. जयपुर के बाद दूसरे दिन सोमवार को जोधपुर, पाली और झुंझुनू में आकाशीय बिजली (Lightning Strike) गिरी. इसकी चपेट में आने से जोधपुर में दो महिलाओं की तो झुंझुनू में एक छात्र की मौत हो गई. जबकि, एक महिला घायल हो गई. जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र लोहावट इलाके के ओसिया उपखंड क्षेत्र में जहां आकाशीय बिजली गिरी उसके पास में ही पारिवारिक आयोजन था. जिसमें कई मेहमान आए हुए थे. जिस जगह हादसा हुआ उससे थोड़ी दूर आगे अगर बिजली गिर जाती तो बड़ा हादसा हो जाता.
जोधपर में आकाशीय बिजली गिरने से घायल महिला को ओसिया के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार जारी है. आकाशीय बिजली (Lightning Strike) गिरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं के शव को अपने कब्जे में लेकर ओसिया के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
बताया जा रहा है कि महिला छत पर अपना काम कर रही थी, इसी दौरान बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली (Lightning Strike) गिरी. घर की छत पर काम कर रही दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई. हादसे में मृतक महिला सुवा कवर और धापू कवर की मृत्यु हुई है. वहीं, घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद ओसिया उपखंड अधिकारी ने खराब मौसम के चलते लोगों को घरों में रहने की अपील की है.
इसी प्रकार जोधपुर के ग्रामीण पीपाड़ थाना क्षेत्र के बुचकला गांव में भी आकाशीय बिजली गिरने का मामला सामने आया. केसाराम पुत्र मुकनाराम देवासी के बाड़े में बिजली गिरने से पांच बकरियों की मौत हो गई. बिजली गिरने से मकान की दीवार में गहरा गड्ढा हुआ. हादसे के बाद घरेलू बिजली लाइन की सारी फिटिंग और बिजली के बोर्ड जल गए.
इसी प्रकार झुंझुनू जिले के सिंघाना थाना अंतर्गत भोदन ग्राम पंचायत की ईशकपुरा में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक 15 वर्षीय छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब 5 बजे ईशकपूरा निवासी आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला 15 वर्षीय कप्तान अपने खेत में कार्य कर रहा था. तभी आकाशीय बिजली गिर गई. घर वालों ने तुरंत कप्तान को सिंघाना के सरकारी अस्पताल में लेकर आए. जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
वहीं, पाली जिले के बाली विधानसभा क्षेत्र के नीपल में भी आकाशीय बिजली गिरने का मामला सामने आया है. नीपल में एक खेत में चर रही 4 भैसों पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई.