ETV Bharat / city

जोधपुर : गुप्तांग में मोबाइल छिपाकर जेल ले जाने का मामला, 2 और कैदी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार - Jodhpur Central Jail News

कुछ दिनों पहले जोधपुर सेंट्रल जेल में एक कैदी द्वारा प्राइवेट पार्ट में मोबाइल छुपाकर ले जाने का मामला सामने आया था. मामले में पुलिस ने बुधवार को 2 और कैदियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.

Two prisoners arrested from Jodhpur Central Jail,  Mobile hiding case in private part
2 और कैदी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 3:36 PM IST

जोधपुर. सेंट्रल जेल में कुछ दिनों पहले एक कैदी की ओर से अपने गुप्तांग में 4 मोबाइल छिपाकर जेल में ले जाने का मामला सामने आया था. मामले में जेल प्रशासन ने कैदी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ की. पूछताछ में कैदी ने 2 अन्य जेल सुरक्षाकर्मियों के नाम बताए, जिस पर पुलिस ने 2 जेल सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया था.

2 और कैदी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

इसके बाद मामले में पुलिस की ओर से अग्रिम अनुसंधान करते हुए मोबाइल बाहर से मंगवाने वाले जोधपुर सेंट्रल जेल के 2 और कैदियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों कैदियों की ओर से जेल सुरक्षाकर्मियों से कहकर मोबाइल मंगवाए गए थे. उन्होंने बताया कि इन्हीं दो कैदियों ने पहले गिरफ्तार हुए कैदी देवाराम की सहायता से जेल के अंदर मोबाइल भिजवाने का काम किया था.

पढ़ें- प्राइवेट पार्ट में मोबाइल छिपाकर जेल ले जाने वाला कैदी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

रातानाडा थाना अधिकारी रमेश शर्मा ने बताया कि कैदी देवाराम को मोबाइल सप्लाई करने वाले दो अन्य कैदी शिवलाल और बालचंद को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों कैदी सेंट्रल जेल में दुष्कर्म और हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. उन्होंने बताया कि कैदी शिवलाल ओर बालचंद जेल में बनी उद्योगशाला में पिछले काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं.

रमेश शर्मा ने बताया कि शिवलाल और बालचंद के द्वारा जेल सुरक्षाकर्मियों की सहायता से जोधपुर सेंट्रल जेल में मोबाइल मंगवाए गए और देवाराम को कोरियर बनाकर उस के माध्यम से गुप्तांग में मोबाइल छिपाकर मुख्य जेल तक भिजवाने का काम किया गया. थाना अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों कैदी लंबे समय में जेल उद्योग शाला का काम देख रहे हैं और पूछताछ में सामने आया कि इन्होंने ही पैसे लेकर मोबाइल मुख्य जेल तक भेजने का काम किया.

फिलहाल, पुलिस की ओर से इस पूरे मामले को लेकर गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जेल तक मोबाइल ले जाने वाले मामले में कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है.

जोधपुर. सेंट्रल जेल में कुछ दिनों पहले एक कैदी की ओर से अपने गुप्तांग में 4 मोबाइल छिपाकर जेल में ले जाने का मामला सामने आया था. मामले में जेल प्रशासन ने कैदी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ की. पूछताछ में कैदी ने 2 अन्य जेल सुरक्षाकर्मियों के नाम बताए, जिस पर पुलिस ने 2 जेल सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया था.

2 और कैदी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

इसके बाद मामले में पुलिस की ओर से अग्रिम अनुसंधान करते हुए मोबाइल बाहर से मंगवाने वाले जोधपुर सेंट्रल जेल के 2 और कैदियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों कैदियों की ओर से जेल सुरक्षाकर्मियों से कहकर मोबाइल मंगवाए गए थे. उन्होंने बताया कि इन्हीं दो कैदियों ने पहले गिरफ्तार हुए कैदी देवाराम की सहायता से जेल के अंदर मोबाइल भिजवाने का काम किया था.

पढ़ें- प्राइवेट पार्ट में मोबाइल छिपाकर जेल ले जाने वाला कैदी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

रातानाडा थाना अधिकारी रमेश शर्मा ने बताया कि कैदी देवाराम को मोबाइल सप्लाई करने वाले दो अन्य कैदी शिवलाल और बालचंद को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों कैदी सेंट्रल जेल में दुष्कर्म और हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. उन्होंने बताया कि कैदी शिवलाल ओर बालचंद जेल में बनी उद्योगशाला में पिछले काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं.

रमेश शर्मा ने बताया कि शिवलाल और बालचंद के द्वारा जेल सुरक्षाकर्मियों की सहायता से जोधपुर सेंट्रल जेल में मोबाइल मंगवाए गए और देवाराम को कोरियर बनाकर उस के माध्यम से गुप्तांग में मोबाइल छिपाकर मुख्य जेल तक भिजवाने का काम किया गया. थाना अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों कैदी लंबे समय में जेल उद्योग शाला का काम देख रहे हैं और पूछताछ में सामने आया कि इन्होंने ही पैसे लेकर मोबाइल मुख्य जेल तक भेजने का काम किया.

फिलहाल, पुलिस की ओर से इस पूरे मामले को लेकर गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जेल तक मोबाइल ले जाने वाले मामले में कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.