जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार रात को स्वास्थ्य विभाग ने 160 नए कोरोना संक्रमित रोगियों की सूची जारी की है. इसके अलावा जिले के बालेसर क्षेत्र के 20 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत भी हो गई है.
अब तक जोधपुर में कोरोना से 96 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6851 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं. जोधपुर जिले में वर्तमान में 1976 कोरोना के एक्टिव मामले मौजूद हैं. जिनमें ज्यादातर को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. शुक्रवार को पॉजिटिव आए रोगियों में एक मेडिसिन यूनिट के डॉक्टर भी शामिल हैं. इसके अलावा जोधपुर जिले के बाप व पीपाड़ कस्बे के रोगी शामिल हैं.
पढ़ें- नागौर में शुक्रवार को सामने आए 16 नए कोरोना मरीज, 1451 पर पहुंचा आंकड़ा
इसके अलावा जोधपुर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के तीन, आईआईटी के 5, जोधपुर कैंट क्षेत्र से 5 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा जोधपुर शहर के पॉश इलाके शास्त्री नगर से भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने 81 लोगों को ठीक होने के बाद स्वस्थ घोषित भी किया है. शुक्रवार को कुल 2853 नमूने जांचे गए थे, जिनमें 160 पॉजिटिव केस आए, यह 5 फ़ीसदी से अधिक की दर है.