जोधपुर. शहर से सामान्य होते हालातों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को (Relaxation in curfew in Jodhpur) कर्फ्यू में सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक की ढील दी है. इसके साथ ही कर्फ्यू को 10 मई सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू बढ़ाया गया है. हालांकि ढील से पहले ही रविवार शाम करीब 6:30 बजे शहर में चाकूबाजी का मामला सामने आया है. भिश्ती मोहल्ले में नकाबपोश युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर फरार हो गया.
घटना की जानकारी मिलते हैं पुलिस बल मौके पर पहुंचा. सीसीटीवी के आधार पर हमला करने वाले (Stabbing incident in Jodhpur) युवक की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया गया. वहीं, चाकूबाजी में घायल युवक ने प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस चौकी आकर हमले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जोधपुर पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी हमारी हिरासत में है और मौके पर शांति है.
डीसीपी ईस्ट भुवन भूषण यादव के अनुसार पीड़ित का कहना है कि वो अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा था. इस दौरान आरोपी ने उस पर हमला कर दिया. दोनों के बीच पुराना विवाद होने की बात भी सामने आ रही है. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने शहरवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उनका कहना है कि असामान्य हालातों में इस तरह की घटनाएं परेशानी खड़ा कर सकती है. इसलिए लोगों को संयम रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता की परेशानी को ध्यान में रखते हुए, इंटरनेट फिर से बहाल कर दिया गया है.