जोधपुर. आईआईटी जोधपुर के निर्देश प्रो. शांतनु चौधरी ने बताया कि आईआईटी जोधपुर के इनोवशन सेंटर का लोकापर्ण किया जाएगा, साथ ही दस साल में आईआईटी जोधपुर द्वारा तैयार की गई तकनीकों की एग्जिबिशन लगाई जाएगी. इस समारोह में सुबह वैज्ञानिक सत्र का आयोजन होगा जिसमें सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ. शेखर सी मांडे, आईआईटी जोधपुर के गर्वनर बोर्ड के अध्यक्ष आर चिदंबरम अपने विचार रखेंगे.
इसके अलावा समारेाह में आईर्आटी जोधपुर के इनोवेशन कॉम्पलेक्स का उदृघाटन प्रधानमंत्री एवं भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. अरविंद मित्रा करेंगे. समारेाह का समापन आईआईटी जोधपुर के स्टूडेंट के कल्चरल इवेंट से होगा.
ये भी पढ़ें: वेतन विसंगति पर सामंत कमेटी ने राज्य सरकार को सौंपी रिपोर्ट, कर्मचारियों में खुशी की लहर
गौरतलब है कि जोधपुर आईआईटी की स्थापना 2 अगस्त 2009 को हुई थी. उस समय इसे एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में अस्थाई परिसर दिया गया. बाद में राज्य सरकार ने नागौर रोड पर आईआईटी जोधपुर को जमीन दी थी. जिस पर अभी भवन निर्माण चल रहा है, लेकिन शैक्षणिक ब्लॉक बनने के बाद आईआईटी को अपने भवन में शिफ्ट कर दिया गया.