जोधपुर. कोई मां अपनी 10 दिन की संतान को लावारिस कैसे छोड़ सकती है, लेकिन ऐसा सोमवार को हुआ जब कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक नवजात रावण का चबूतरा के पास ठेले पर पड़ी है. इस घटना की सूचना पर पुलिस को भी एक बार आश्चर्य हुआ. बाद में स्वास्थ्य नगर थाने से चेतक टीम पहुंची और नवजात को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल लेकर गई और उसके स्वास्थ्य की जांच करवाई.
दरअसल, शहर के रावण के चबूतरे के पास एक नवजात कंबल में लपेटी ठेले पर मिली. इस नवाजत की आवाज सुनने के बाद कुछ लोगों ने कंट्रोल रूम में सूचना दी. जिसके बाद शास्त्रीनगर थाना पुलिस की चेतक मोबाइल यूनिट मौके पर पहुंची और नवजात को लेकर उमेद अस्पताल पहुंची. जहां जांच में उसे स्वस्थ्य पाया गया.
पढ़ें- जोधपुर में आबकारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 600 लीटर अवैध स्प्रिट जब्त...एक गिरफ्तार
शास्त्री नगर थाने की कार्यवाहक थानाअधिकारी मंगलेश ने बताया कि रावण के चबूतरे के पास मणिधारी अस्पताल के नजदीक एक ठेले पर नवजात के होने की सूचना मिली थी. बताया जा रहा है कि नवजात की उम्र 10 दिन ही है. नवजात को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर शिशु ग्रह को दायित्व सौंपा गया है.