जोधपुर. जोधपुर पुलिस कमिश्नर की ओर से अवैध हथियारों की धरपकड़ और रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जोधपुर की महामंदिर थाना पुलिस और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो लगाने वाली 007 गैंग के सदस्य को अवैध हथियार 1 पिस्टल ओर जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है.
महामंदिर थाना अधिकारी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम पूर्व को सूचना मिली कि महामंदिर थाना इलाके में रहने वाला युवक यशपाल सिंह अवैध हथियारों की सप्लाई करने का काम करता है और वर्तमान समय में उसके पास एक हथियार भी है जिस पर पुलिस ने डिस्टिक स्पेशल टीम की मदद से आरोपी यशपाल सिंह को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- जोधपुुर में सबसे पहले मेडिकोज को लगाया गया कोरोना वैक्सीन
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी सोशल मीडिया पर हत्यारों के साथ फोटो डालकर गुंडागिरी और खौफ दिखाने वाली गैंग 007 गैंग का सदस्य है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपी से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के मामले को लेकर जनता से पूछताछ की जाएगी पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस भी जब्त किया है.