जयपुर. नगर निगम मुख्यालय के बाद हवामहल पश्चिम जोन ने भी बीवीजी को नोटिस भेजा है. हवामहल पश्चिम जोन के 6 वार्ड में बीवीजी की ओर से कचरा संग्रहण नहीं किया जा रहा. इस संबंध में जोन कार्यालय की ओर से पहले भी बीवीजी को पत्र लिखकर चेताया गया था और अब कार्रवाई के क्रम में नोटिस भेजा गया है.
राजधानी के सभी 8 जोन को तीन भागों में बांटकर कचरा संग्रहण का काम किया जाता है. हाल ही में हुई एक्जीक्यूटिव कमिटी की मीटिंग में नगर निगम प्रशासन ने एक भाग का काम बीवीजी से लेकर किसी दूसरी कंपनी को दिए जाने पर विचार किया. बावजूद इसके बीवीजी कंपनी अपनी अनियमितताओं से बाज नहीं आ रही. बीते 3 दिन से हवामहल पश्चिम जोन में वार्ड 74, 75, 77, 78, 83 और 84 में बीवीजी की ओर से घर-घर कचरा संग्रहण और परिवहन कार्य नहीं किया जा रहा. इस वजह से वार्डों में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं. साथ ही आम जनता से भी लगातार शिकायतें मिल रही हैं.
जोन उपायुक्त सुरेंद्र यादव ने बताया वार्डों में काम के प्रति लापरवाही बरतने के संबंध में बीवीजी को पहले भी पत्र दिया जा चुका है. अब एक चेतावनी पत्र भेज कर 3 दिन का समय दिया गया है. उन्होंने बताया इसके बाद भी कचरा संग्रहण का काम नहीं होता है, तो अनुबंध की शर्तों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि हवा महल पश्चिम जोन में कचरा संग्रहण के अलावा परिवहन कार्य भी नहीं किया जा रहा. ऐसे में अनुबंध के सेक्शन - V की शर्त संख्या 59.2 के तहत कार्रवाई किए जाने की बात की जा रही है.