जयपुर. राजधानी जयपुर के कानोता क्षेत्र में चोरी और नकबजनी के मामलों में वांछित चल रहे फरार अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बस्सी एसीपी सुरेश सांखला ने बताया कि पकड़े गया युवक पिछले कई मामलों में वांछित अपराधी था. पुलिस को लंबे समय से आरोपी की तलाश थी.
जिस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इसका नाम कैलाश बावरिया उर्फ कुत्तया किशन बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि इस अपराधियों पर आईपीसी धारा 457, 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बांसवाड़ा में 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए कांस्टेबल गिरफ्तार, थानाधिकारी फरार
JDA ने तीन मंजिला अवैध व्यवसायिक भवन को किया सील
जयपुर शहर में जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने तीन मंजिला अवैध व्यवसायिक भवन को सील किया है. दो भूखंडों को अवैध रूप से जोड़कर जीरो सेटबेक पर बायलॉज का गंभीर वायलेशन कर पूर्व में निर्मित बेसमेंट और ग्राउंड तल पर निर्मित हाल ही में निर्माणाधीन दुकानों के ऊपर तीन मंजिला अवैध व्यवसायिक ढांचे को सील किया गया है.