जयपुर. राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में बुधवार को बालसुधार गृह में एक युवक के सिर पर वार कर और गला रेत कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला (Murder Case in Jaipur) सामने आया है. वारदात की सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने इस मामले में मृतक के साथ रहने वाले उसके साथियों पर हत्या का शक जताया है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है कि आखिर किस बात को लेकर हत्या की गई है.
इसके साथ ही पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है और वहां रहने वाले लोगों से भी बातचीत की जा रही है. पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को इसकी सूचना दी है और कोरोना टेस्ट होने के बाद परिवार के लोगों के आने के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. डीसीपी ईस्ट प्रह्लाद सिंह ने बताया कि हत्या की वारदात ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बालसुधार गृह (Youth murdered in Jaipur juvenile home) में हुई है. जहां पर उन किशोरों को रखा जाता है जो किसी अपराध के अंदर लिप्त होते हैं. बताया जा रहा है कि जिस युवक की हत्या की गई वह जब बाल अपचारी था तब उसे यहां लाया गया था और अब वह बालिग हो चुका था.
पढ़ें- पहले गुप्तांग काटा फिर कर दी पति की हत्या, जानें कहां हुई यह चौंकाने वाली वारदात
मृतक बंटी उर्फ सोनू देर रात अपने कमरे में सो रहा था, इसी दौरान किसी ने सिर पर वार कर व गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. बालसुधार गृह में गंभीर अपराध करने वाले अनेक बाल अपचारी रहते हैं जिनमें से कुछ बालिग भी हो चुके हैं. ऐसे में मृतक के ही किसी साथी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने बाल सुधार गृह में रह रहे कुछ बालिग युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करना शुरू किया है. पुलिस हत्या की इस वारदात के पीछे आपस की गुटबाजी, कोई रंजिश या आपस में हुए झगड़े के चलते विवाद मान रही है.
फिलहाल, पुलिस बाल सुधार गृह में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है. बाल सुधार गृह में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का ब्यौरा रजिस्टर में रखा जाता है और देर रात को कोई व्यक्ति बाहर से अंदर नहीं आया है. ऐसे में अंदर के ही किसी व्यक्ति द्वारा इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है.
मृतक के खिलाफ 12 से ज्यादा मुकदमे: मृतक बंटी उर्फ सोनू के खिलाफ जयपुर सहित अन्य इलाकों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें मारपीट, लूटपाट, हत्या के प्रयास, दुष्कर्म सहित कई संगीन मामले मामले दर्ज हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. मृतक के परिजन भी जयपुर के लिए रवाना हो गये हैं. पुलिस ने बालसुधार गृह में मारपीट करने वाले कुछ युवकों को चिन्हित किया है.