जयपुर. राजधानी जयपुर में चांदपोल मेट्रो स्टेशन के पास एक व्यक्ति लहूलुहान हालत में मिला है. व्यक्ति पर किसी धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया है. घायल अवस्था में व्यक्ति को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.घायल व्यक्ति जयपुर के शास्त्री नगर निवासी वहीद खान बताया जा रहा है. घायल वहीद खान के बेटे आबिद खान ने संजय सर्किल थाने में जानलेवा हमले का मामला दर्ज करवाया है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक घायल वहीद खान जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड के बाहर कमीशन बेस पर ऑटो में सवारियां बिठाने का काम करता है.
घायल व्यक्ति के बेटे ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 13 अक्टूबर को वहीद खान सुबह 9 बजे घर से सिंधी कैंप बस स्टैंड के लिए निकला था. शाम को करीब 7 बजे परिवारजनों को सूचना मिली कि वहीद खान चांदपोल मेट्रो स्टेशन के पास लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है. जिस पर चाकू या अन्य किसी धारदार हथियार से गला रेत दिया.
सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. घायल व्यक्ति को तुरंत सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल व्यक्ति के बेटे आबिद खान ने आशंका जताई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी हत्या करने का प्रयास किया है. पुलिस ने धारा 307 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास काम करने वाले और दुकानदारों से भी पूछताछ की है. परिवारजनों से भी पूछताछ की जा रही है. संजय सर्किल थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.