जयपुर. कोरोना काल के दौरान देश में पड़ी बेरोजगारी की मार को अब भारतीय युवा कांग्रेस ने सियासी हथियार बना लिया है. कांग्रेस इसका इस्तेमाल केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ भी करेगी. इसके लिए भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट विकास वर्मा ने 'रोजगार दो' अभियान हेतु मिस्ड कॉल नंबर 7998799854 जारी किया. इस मिस्ड कॉल नंबर के माध्यम से पूरे देश के युवा, भारतीय युवा कांग्रेस के 'रोजगार दो' अभियान से जुड़कर मोदी सरकार से रोजगार की मांग करेंगे.
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट विकास वर्मा ने बताया कि मोदी सरकार के गलत आर्थिक फैसले, नोटबंदी, असंगत जीएसटी और बिना सोचे समझे लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था बर्बाद हो चुकी है. करोड़ों युवा बेरोजगार हो चुके हैं, जबकि 14 करोड़ लोगों की नौकरियां खतरे में है.
पढ़ें- COVID-19 के उपचार के लिए प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं का मजबूत नेटवर्कः CM गहलोत
वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को हर समय चेताया था, इसके बावजूद केंद्र सरकार सोती रही और देश की अर्थव्यवस्था रसातल में पहुंच गई. 50 साल में सर्वाधिक बेरोजगारी की मार भारत का युवा झेल रहा है. युवा रोजगार चाहता है, लेकिन प्रधानमंत्री और भाजपा उसे भाषण दे रहे हैं. सरकार के पास रोजगार के नए अवसर पैदा करने का कोई रोडमैप नहीं है.
पूरे देशभर में युवा बेरोजगारी से परेशान है, लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है. अब पूरे देश के युवाओं को 'रोजगार दो' अभियान से जोड़ने के लिए मिस्ड कॉल नंबर 7998799854 जारी किया है. ताकि हम गांव-गांव, शहरों, कस्बों और राज्यों की राजधानी में युवाओं की रोजगार दो की मांग को मजबूती से उठा सकें.
मुख्य प्रवक्ता आयुष भारद्वाज ने बताया कि यह कार्यक्रम देश में AICC के सचिव और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावारु एवं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के दिशा-निर्देश में चलाया जा रहा है. राजस्थान में प्रदेशाध्यक्ष और डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम चलाया जाएगा.