जयपुर. देश हो या प्रदेश कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सत्ताधारी दल पूरा प्रयास कर रहे हैं. जहां राजस्थान में एक और सरकार के मुखिया के तौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस काम में जुटे हैं, तो प्रदेश में क्योंकि कांग्रेस की सरकार है ऐसे में कांग्रेस संगठन भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है.
इसके लिए राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट संगठन की ओर से चलाए जा रहे कामों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के दोनों हरावल दस्ते यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई भी प्रदेश में इस कोरोना संकट में लोगों को राहत देने के प्रयास में जुटे हुए हैं. यह दोनों संगठन प्रदेश में 5-5 लाख मास्क जरूरतमंद लोगों को वितरित करेंगे. साथ ही दोनों संगठन जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट भी उपलब्ध करवा रहे है.
पढ़ें- कोटा से लुधियाना पहुंचे 4 कोचिंग स्टूडेंट आए कोरोना पॉजिटिव, सरकार के फैसले पर उठे सवाल
बात करें यूथ कांग्रेस की तो इंडियन यूथ कांग्रेस की ओर से चल रहे मास्क पहना 'इंडिया' अभियान के तहत पूरे देश में एक करोड़ मास्क वितरित किए जाएंगे. जिनमें से राजस्थान यूथ कांग्रेस की ओर से राजस्थान में 5 लाख मास्क का वितरण होगा. इसके लिए प्रत्येक जिले में मास्क वितरण का काम चल ही रहा है.
प्रदेश यूथ कांग्रेस मुख्यालय पर भी बकायदा टेलर लगा दिए गए हैं जो दिन-रात मास्क बनाने का काम कर रहे हैं. यूथ कांग्रेस की ओर से हर जिले में जनता रसोई भी चलाई जा रही है. जहां से जरूरतमंदों को खाने के पैकेट वितरित किए जाते हैं. राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश भाकर ने कहा कि अगर 3 मई को लॉकडाउन खुल जाता है, तो ऐसे में भी लोग मास्क के बिना बाहर नहीं निकल सकेंगे.
पढ़ें- कोरोना संकट में बाड़मेर की बेटी अमेरिका में कर रही जरूरतमंदों की मदद
ऐसे में उन्होंने विशेष ध्यान अब मास्क वितरण पर दिया है. बात करें कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI की तो राजस्थान अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने बताया कि NSUI की ओर से राजस्थान के हर जिले में छात्र रसोई चलाई जा रही है. इस छात्र रसोई में हर जिले में NSUI की ओर से 1 हजार भोजन के पैकेट जरूरतमंदों को बांटे जा रहे हैं. जिससे प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद हुए लॉकडाउन में कोई भूखा नहीं सोए.
वहीं, यूथ कांग्रेस की तरह ही NSUI को भी प्रदेश में पांच लाख मास्क वितरित करने का टास्क दिया गया है. जिस पर NSUI लगातार काम कर रही है और यह मास्क वितरण का काम चालू है.