जयपुर. प्रदेश की नवीन युवा नीति को लेकर राजस्थान युवा बोर्ड प्रदेशभर में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को राजधानी के महारानी कॉलेज में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ. राज्य स्तरीय युवा संवाद कार्यक्रम में युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा ने करीब 200 छात्राओं से सीधा संवाद किया. कार्यक्रम में लाम्बा ने राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और युवाओं के लिए बनाई जाने वाली नवीन युवा नीति को लेकर खुलकर चर्चा की.
इस दौरान लांबा ने देश के माहौल, प्रदेश की नई युवा नीति, रोजगार, शिक्षा और चिकित्सा से जुड़े विभिन्न विषयों पर छात्र-छात्राओं (Sitaram Lamba on new youth policy) का मन टटोला. राजस्थान की नई यूथ पॉलिसी बन रही है. सीएम की घोषणा के अनुसार अगला बजट युवाओं पर केंद्रित होगा. इसके लिए युवाओं के बीच जाकर उनसे राज्य भर में संवाद कार्यक्रम रखा गया है. इस दौरान यूथ बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने कहा कि युवा नीति बनने से पहले समाज के अलग-अलग वर्ग से बात करने के लिए राजस्थान युवा बोर्ड लगभग 22 जिलों में जा कर आया है.
पढ़ें. प्रदेश में बनने वाली युवा नीति के लिए युवा से हो रहा संवाद: सीताराम लांबा
उपखंड स्तर और संभाग स्तर पर वार्ता की गई है. साथ ही अलग-अलग तबकों के साथ चर्चा की गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य पर काफी काम करना है. युवाओं को अवसरों की जरूरत है, क्योंकि ये प्रदेश युवाओं का है. उन्हें जितने ज्यादा रोजगार के अवसर दे पाएंगे, उतना ही समृद्ध राजस्थान बनेगा.
देश के मौजूदा माहौल पर चिंता व्यक्त करते हुए लाम्बा ने कहा कि देश का युवा आज किस दिशा में जा रहा है, ये समझना चाहिए. मौजूदा माहौल में प्यार और सहिष्णुता बनाए रखने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में प्रदेश के युवाओं के लिए दिल्ली में एक हॉस्टल की घोषणा की थी.
जिसके लिए 300 करोड़ रुपए का बजट भी पारित हो गया है. इसके तहत दिल्ली में नेहरू ट्रांजिट होस्टल बनाया जा रहा है. जिसमें प्रदेश के होनहार 500 निर्धन युवा निःशुल्क रहकर पढ़ाई कर सकेंगे. साथ ही ऐसे युवा जो विदेशों में पढ़ना चाहते हैं, ऐसे 150 होनहार युवा निशुल्क विदेशों के विभिन्न विश्विद्यालयों में पढ़ाई कर सकेंगे. संवाद कार्यक्रम में मौजूद रहे राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति राजीव जैन ने कहा कि ये सीएम अशोक गहलोत का प्रोग्राम है. जिसे युवा बोर्ड लीड कर रहा है. युवाओं की भागीदारी के लिए युवा नीति फाइनल करने से पहले छात्रों से संवाद किया जा रहा है. संवाद के जरिए ही प्रदेश के विकास में युवाओं के योगदान को आगे बढ़ाया जा सकता है.
इस दौरान लाम्बा ने हाल ही में हुए राजस्थान यूथ एक्सीलेंस सेंटर के शिलान्यास का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने करीब तीन लाख रोजगार का सृजन किया है. सरकार लगातार युवाओं के लिए अवसर पैदा कर रही है. उन्होंने कहा कि युवा अपने सपनों को उड़ान दे सके इसके लिए एक प्लेटफार्म देने का काम राजस्थान सरकार और युवा बोर्ड अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से कर रहा है.