ETV Bharat / city

जयपुरः अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, मंदिर में चोरी का खुलासा - राजस्थान न्यूज

राजधानी जयपुर के आमेर थाना पुलिस ने अवैध धारदार हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से धारदार छुरीनुमा चाकू बरामद किया है. आरोपी आमेर थाना इलाके में अवैध रूप से हथियार लेकर घूम रहा था. पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में मोहम्मद नावेद उल्ला को गिरफ्तार किया है.

Youth arrested with illegal weapon, मंदिर में चोरी का खुलासा
अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 6:46 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के आमेर थाना पुलिस ने अवैध धारदार हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से धारदार छुरीनुमा चाकू बरामद किया है. आरोपी आमेर थाना इलाके में अवैध रूप से हथियार लेकर घूम रहा था. पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में मोहम्मद नावेद उल्ला को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से अवैध धारदार हथियार छुरीनुमा चाकू बरामद किया गया है. पुलिस आरोपी से अवैध हथियार रखने और बेचने के मामले में भी पूछताछ कर रही है.

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता के निर्देशन में एसीपी आमेर सौरभ तिवारी और आमेर थानाधिकारी शिवनारायण यादव के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. आरोपी को गिरफ्तार करने में सहायक उपनिरीक्षक राज सिंह, कांस्टेबल गंगाधर, विक्रम, राजूराम और दुर्गा प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ेंः BIG NEWS : सरपंचों के आंदोलन का हुआ असर, पीडी अकाउंट सिस्टम नहीं होगा लागू...पंचायतों में भुगतान के लिए पूर्ववत व्यवस्था जारी

अवैध मादक पदार्थ सप्लाई के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. राजधानी जयपुर के आमेर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ सप्लाई के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए 5.85 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी शाहरुख खान को गिरफ्तार किया है. आमेर थानाधिकारी शिव नारायण के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप स्मैक रखने और बेचने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. आमेर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

महिला ने दर्ज करवाया तीन तलाक का मामला

राजधानी जयपुर में फिर से तीन तलाक का मामला सामने आया है. जयपुर के गलता गेट निवासी विवाहिता ने महिला थाना उत्तर में तीन तलाक का मामला दर्ज करवाया है. जानकारी के मुताबिक साल 2013 में महिला की मोहम्मद सोहेल हुसैन के साथ शादी हुई थी. 7 साल बाद महिला के पति ने बिना बात ही तीन तलाक दे दिया, जिसके बाद महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. फिलहाल महिला थाना उत्तर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ेंः Special : कोर कमेटी की बैठक के बाद उठा सवाल...वसुंधरा राजे प्रदेश संगठन से दूर क्यों, क्या भाजपा में सब ठीक है

जन सहभागिता अभियान के तहत पुलिस मित्र समूह की बैठक

राजधानी जयपुर में पुलिस की ओर से रामगंज थाना परिसर में जन सहभागिता अभियान के तहत पुलिस मित्र समूह की बैठक आयोजित की गई. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक पुलिस मित्र समूह आमजन और पुलिस की दूरी को कम करने का माध्यम है. कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए पुलिस मित्र बनाए गए हैं. इसी क्रम में जन सहभागिता अभियान के तहत एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा के निर्देशन में रामगंज थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया. समाज के लोगों के साथ पुलिस की सहभागिता के साथ कानून व्यवस्था की मजबूती के लिए पुलिस मित्र समूह की बैठक आयोजित की गई.

यह भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस अलर्ट, नाकाबंदी और चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश

बैठक के दौरान आगामी त्योहारों पर आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के साथ पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई. एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा ने पुलिस मित्र के गठन और भूमिका के बारे में जानकारी दी. सभी पुलिस मित्र सदस्यों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए आमजन को जागरूक करने और अपने अपने मोहल्ले में क्रियाशील होकर किसी छोटे बड़े घटनाक्रम पर तुरंत मौके पर पहुंचकर जन समुदाय को समझाइश करने और तुरंत पुलिस को सूचना देने के साथ ही अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहने के लिए सजगता से कार्य करने की अपील की गई. बैठक में रामगंज थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा ने भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के संबंध में विचार व्यक्त किए. इस दौरान सभी सदस्यों को पुलिस मित्र की टीशर्ट और कैप वितरित की गई.

मंदिर में नकबजनी करने की वारदात का खुलासा

राजधानी जयपुर की मुरलीपुरा थाना पुलिस ने मंदिर में नकबजनी करने की वारदात का 24 घंटे में खुलासा किया है. पुलिस ने पांच मंदिरों से नकबजनी की वारदातों का खुलासा किया है. मामले में एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया गया है. मंदिर से चोरी किए गए चांदी के छत्र और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस ने मंदिर से चोरी करने के मामले में आरोपी विक्की उर्फ गुजराजी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने आरोपी के कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है. आरोपी ने मुरलीपुरा इलाके में दो मंदिर और विद्यालय नगला के में 3 मंदिर से चोरी करना कबूल किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, पूछताछ के दौरान अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल, मुरलीपुरा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के आमेर थाना पुलिस ने अवैध धारदार हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से धारदार छुरीनुमा चाकू बरामद किया है. आरोपी आमेर थाना इलाके में अवैध रूप से हथियार लेकर घूम रहा था. पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में मोहम्मद नावेद उल्ला को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से अवैध धारदार हथियार छुरीनुमा चाकू बरामद किया गया है. पुलिस आरोपी से अवैध हथियार रखने और बेचने के मामले में भी पूछताछ कर रही है.

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता के निर्देशन में एसीपी आमेर सौरभ तिवारी और आमेर थानाधिकारी शिवनारायण यादव के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. आरोपी को गिरफ्तार करने में सहायक उपनिरीक्षक राज सिंह, कांस्टेबल गंगाधर, विक्रम, राजूराम और दुर्गा प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ेंः BIG NEWS : सरपंचों के आंदोलन का हुआ असर, पीडी अकाउंट सिस्टम नहीं होगा लागू...पंचायतों में भुगतान के लिए पूर्ववत व्यवस्था जारी

अवैध मादक पदार्थ सप्लाई के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. राजधानी जयपुर के आमेर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ सप्लाई के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए 5.85 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी शाहरुख खान को गिरफ्तार किया है. आमेर थानाधिकारी शिव नारायण के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप स्मैक रखने और बेचने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. आमेर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

महिला ने दर्ज करवाया तीन तलाक का मामला

राजधानी जयपुर में फिर से तीन तलाक का मामला सामने आया है. जयपुर के गलता गेट निवासी विवाहिता ने महिला थाना उत्तर में तीन तलाक का मामला दर्ज करवाया है. जानकारी के मुताबिक साल 2013 में महिला की मोहम्मद सोहेल हुसैन के साथ शादी हुई थी. 7 साल बाद महिला के पति ने बिना बात ही तीन तलाक दे दिया, जिसके बाद महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. फिलहाल महिला थाना उत्तर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ेंः Special : कोर कमेटी की बैठक के बाद उठा सवाल...वसुंधरा राजे प्रदेश संगठन से दूर क्यों, क्या भाजपा में सब ठीक है

जन सहभागिता अभियान के तहत पुलिस मित्र समूह की बैठक

राजधानी जयपुर में पुलिस की ओर से रामगंज थाना परिसर में जन सहभागिता अभियान के तहत पुलिस मित्र समूह की बैठक आयोजित की गई. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक पुलिस मित्र समूह आमजन और पुलिस की दूरी को कम करने का माध्यम है. कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए पुलिस मित्र बनाए गए हैं. इसी क्रम में जन सहभागिता अभियान के तहत एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा के निर्देशन में रामगंज थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया. समाज के लोगों के साथ पुलिस की सहभागिता के साथ कानून व्यवस्था की मजबूती के लिए पुलिस मित्र समूह की बैठक आयोजित की गई.

यह भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस अलर्ट, नाकाबंदी और चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश

बैठक के दौरान आगामी त्योहारों पर आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के साथ पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई. एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा ने पुलिस मित्र के गठन और भूमिका के बारे में जानकारी दी. सभी पुलिस मित्र सदस्यों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए आमजन को जागरूक करने और अपने अपने मोहल्ले में क्रियाशील होकर किसी छोटे बड़े घटनाक्रम पर तुरंत मौके पर पहुंचकर जन समुदाय को समझाइश करने और तुरंत पुलिस को सूचना देने के साथ ही अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहने के लिए सजगता से कार्य करने की अपील की गई. बैठक में रामगंज थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा ने भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के संबंध में विचार व्यक्त किए. इस दौरान सभी सदस्यों को पुलिस मित्र की टीशर्ट और कैप वितरित की गई.

मंदिर में नकबजनी करने की वारदात का खुलासा

राजधानी जयपुर की मुरलीपुरा थाना पुलिस ने मंदिर में नकबजनी करने की वारदात का 24 घंटे में खुलासा किया है. पुलिस ने पांच मंदिरों से नकबजनी की वारदातों का खुलासा किया है. मामले में एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया गया है. मंदिर से चोरी किए गए चांदी के छत्र और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस ने मंदिर से चोरी करने के मामले में आरोपी विक्की उर्फ गुजराजी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने आरोपी के कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है. आरोपी ने मुरलीपुरा इलाके में दो मंदिर और विद्यालय नगला के में 3 मंदिर से चोरी करना कबूल किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, पूछताछ के दौरान अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल, मुरलीपुरा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.