जयपुर. राजधानी के पिंक स्क्वायर मॉल में एक गारमेंट शोरूम में चेंजिंग रूम के अंदर कपड़े ट्राई कर रही युवती की आपत्तिजनक फोटो खींचने वाला आरोपी युवक पुलिस रिमांड में है, जिससे लगातार पूछताछ की जा रही है. आरोपी अनिल मीणा एक निजी कॉलेज का सेकंड ईयर का छात्र है और परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते गारमेंट शोरूम में पार्ट टाइम जॉब किया करता था. आरोपी युवक पिछले 9 महीने से गारमेंट शोरूम में काम कर रहा था और शोरूम संचालक का विश्वास भी उसने जीत रखा था.
आरोपी से जब्त किए गए मोबाइल में दो अन्य युवतियों की भी फोटो मिली है जो कि ट्रायल रूम के अंदर ही ली गई है. पूछताछ में आरोपी ने युवतियों की फोटो मौज मस्ती के लिए खींचने की बात कबूली है. चेंजिंग रूम में वेंटीलेशन के लिए छोड़ी गई जगह में मोबाइल लगाकर आरोपी युवतियों की आपत्तिजनक फोटो खींचता था. 17 नवंबर को चेंजिंग रूम में कपड़े ट्राई कर रही एक युवती ने आरोपी के मोबाइल फोन को देख लिया और फिर बाहर आकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें: जयपुर: नकली नोट छापने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, 42 हजार रुपए सहित अन्य उपकरण जब्त
इस दौरान शोरूम संचालक ने युवती और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिल मीणा के खिलाफ धारा 354, 354-ग और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस की गिरफ्त में बाबू और आदिल
डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक विशेष अभियान के तहत नकबजनी के मामलों का निस्तारण करने के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया था. आरोपियों की धरपकड़ के लिए एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा के निर्देशन में नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने सूचनाएं एकत्रित करते हुए नकबजनी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
यह भी पढ़ें: कोटा ACB की बड़ी कार्रवाई, शिक्षा विभाग का बाबू 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाहरगढ़ थाने के एएसआई ओमप्रकाश, देवी सहाय, हेड कांस्टेबल किशन लाल, कांस्टेबल बंशीधर, मनोज कुमार और संदीप सिंह की विशेष भूमिका रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल, नारगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की सोडाला थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा बरामद किया है. डीसीपी साउथ मनोज कुमार के मुताबिक जयपुर शहर में अवैध हथियारों के खिलाफ ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन चलाया जा रहा है. अभियान के तहत सोडाला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ आरोपी गिर्राज जैसवाल को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा बरामद किया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.