जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में बीयर बार की पार्टनरशिप में विवाद के चलते एक युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि राजवीर सिंह नामक युवक का वैशाली नगर में बीयर बार है और बीयर बार की पार्टनरशिप में विवाद के चलते आज राजवीर सिंह को बातचीत करने के लिए मानसरोवर में बुलाया गया, जहां पर गंगा सागर कॉलोनी में उसे बंधक बना लिया गया.
अपहृत युवक अजमेर की एक जिला पंचायत समिति के उपप्रधान का बेटा बताया जा रहा है. पुलिस से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार राजवीर सिंह को मिलने के लिए बुलाकर उसका अपहरण किया गया और उससे खाली स्टांप, चेक अन्य दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए गए. बदमाशों के चंगुल से मुक्त होकर राजवीर सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना दी, जिस पर मानसरोवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी के सामने आनंद शर्मा और गहलोत आपस में भिड़े !
बताया जा रहा है कि पुलिस की गाड़ियों को आता देख बदमाश दो कार मौके पर ही छोड़कर भाग निकले. फिलहाल पुलिस ने मौके से बदमाशों की दो कार जब्त की है और कार के नंबरों के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने आसपास के इलाके में नाकाबंदी भी कराई है.