जयपुर. योगेश जाटव हत्याकांड को लेकर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर बरसे. पूनिया ने इस घटनाक्रम की न्यायिक या सीबीआई जांच करवाने की मांग की है. सतीश पूनिया ने मंगलवार रात एक बयान जारी कर प्रदेश सरकार से यह मांग की है.
पूनिया ने अपने बयान में कहा कि जिस प्रकार पहले योगेश जाटव की लाठियों से निर्मम पिटाई की गई और उसके 3 दिन बाद उसकी मौत हो गई, लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.
पूनिया ने कहा कि राजस्थान में इस प्रकार की घटनाएं पूर्व में भी हुईं, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने राजस्थान की इन घटनाओं पर कोई सुध नहीं ली. ऐसे में सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए या तो इस घटनाक्रम की न्यायिक जांच करवाए या फिर इस घटना को जांच के लिए सीबीआई को सौंप दे.