ETV Bharat / city

जयपुर: नरसिंह चतुर्दशी पर मंदिरों में हुए यज्ञ, कोरोना मुक्ति की प्रार्थना - जयपुर में नरसिंह चतुर्दशी महोत्सव मनाया गया

हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में नरसिंह चतुर्दशी महोत्सव मनाया गया. इस उपलक्ष में विशेष नरसिंह यज्ञ का आयोजन किया गया. इस मौके पर भक्तों की ओर से हरिनाम संकीर्तन कर नरसिंह आरती की गई.

jaipur latest news  rajasthan latest news
नरसिंह चतुर्दशी पर मंदिरों में हुए यज्ञ
author img

By

Published : May 25, 2021, 11:10 PM IST

जयपुर. हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में नरसिंह चतुर्दशी महोत्सव मनाया गया. इस असवर पर विशेष नरसिंह यज्ञ का आयोजन किया गया. इस मौके पर भक्तों की ओर से हरिनाम संकीर्तन कर नरसिंह आरती की गई. साथ ही भक्तों ने उपवास रख विशेष प्रार्थना की.

मंदिर अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया कि हिरण्यकश्यप के आतंक से भक्त प्रह्लाद की रक्षा करने के लिए भगवान नरसिंह देव आज ही के दिन खंभे से प्रकट होते हैं. वहीं भगवान श्री कृष्ण इस कलयुग में हम सबकी रक्षा करने के लिए और हमारा उद्धार करने के लिए उनके नाम के रूप में अवतरित हुए हैं.

पढ़ें: Exclusive: Black, White और Yellow Fungus से नहीं है घबराने की जरूरत: डॉ. मोहनीश ग्रोवर

अतः आप सभी से निवेदन है कि भगवान के पवित्र नाम हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे का प्रतिदिन कम से कम 108 बार जाप करें. इसके अलावा किशनपोल बाजार के कलजुग हलवाई का चौराहा स्थित राधावल्लभ जी मंदिर में महंत कैलाश गौड़ के सान्निध्य में नृसिंह जयंती मनाई गई.

जहां दुग्धा अभिषेक और पूजन के बाद हवन हुआ. वहीं ठाकुर जी से कोरोना महामारी से बचाव की प्रार्थना की गई. इसी तरह खजाने वालों का रास्ता स्थित नृसिंह जी के मन्दिर में दुध, पंचामृत और फलों के रस से भगवान नृसिंह का अभिषेक किया गया.

जयपुर. हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में नरसिंह चतुर्दशी महोत्सव मनाया गया. इस असवर पर विशेष नरसिंह यज्ञ का आयोजन किया गया. इस मौके पर भक्तों की ओर से हरिनाम संकीर्तन कर नरसिंह आरती की गई. साथ ही भक्तों ने उपवास रख विशेष प्रार्थना की.

मंदिर अध्यक्ष अमितासना दास ने बताया कि हिरण्यकश्यप के आतंक से भक्त प्रह्लाद की रक्षा करने के लिए भगवान नरसिंह देव आज ही के दिन खंभे से प्रकट होते हैं. वहीं भगवान श्री कृष्ण इस कलयुग में हम सबकी रक्षा करने के लिए और हमारा उद्धार करने के लिए उनके नाम के रूप में अवतरित हुए हैं.

पढ़ें: Exclusive: Black, White और Yellow Fungus से नहीं है घबराने की जरूरत: डॉ. मोहनीश ग्रोवर

अतः आप सभी से निवेदन है कि भगवान के पवित्र नाम हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे का प्रतिदिन कम से कम 108 बार जाप करें. इसके अलावा किशनपोल बाजार के कलजुग हलवाई का चौराहा स्थित राधावल्लभ जी मंदिर में महंत कैलाश गौड़ के सान्निध्य में नृसिंह जयंती मनाई गई.

जहां दुग्धा अभिषेक और पूजन के बाद हवन हुआ. वहीं ठाकुर जी से कोरोना महामारी से बचाव की प्रार्थना की गई. इसी तरह खजाने वालों का रास्ता स्थित नृसिंह जी के मन्दिर में दुध, पंचामृत और फलों के रस से भगवान नृसिंह का अभिषेक किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.