जयपुर. बीते 15 दिनों से पौंड्रिक उद्यान में पार्किंग बनाए जाने का विरोध चल रहा है. इसी क्रम में सरकार को सद्बुद्धि के लिए एक यज्ञ का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न सामाजिक संगठन और शहर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने गणगौरी चौक में सद्बुद्धि यज्ञ किया. संघर्ष समिति के मनीष सोनी ने कहा कि विरोध के बावजूद कांग्रेस सरकार के निर्देश पर स्मार्ट सिटी द्वारा यहां काम जारी रखा गया है. यही नहीं उन पर सड़क पर गाड़ी खड़ी करने का गलत आरोप लगाते हुए नोटिस दिया गया है, जबकि उनकी गाड़ी गैराज में पार्क की जाती है. उन्होंने इसे सरकारी तंत्र का दुरुपयोग बताया.
वहीं पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक ने कहा कि उच्च न्यायालय ने 2004 में निगम को डायरेक्शन दिए हुए हैं कि पौंड्रिक उद्यान में किसी तरह का कंस्ट्रक्शन नहीं हो सकता. बावजूद इसके हठधर्मिता करते हुए पार्किंग का काम किया जा रहा है. ऐसे में कोर्ट की अवमानना के चलते संबंधित जेल ना जाए, उससे पहले सद्बुद्धि आ जाए क्योंकि इस संबंध में सोमवार को कंटेंप्ट पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन के विरोध में बहरोड़ के 84 गांवों की महापंचायत शुरू
वहीं उप महापौर मनोज भारद्वाज ने बताया कि स्मार्ट सिटी के मूल प्रारूप में पौंड्रिक पार्क में पार्किंग का कहीं भी नाम नहीं था. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट हेरिटेज सिटी को संवारने के लिए मिला था. हेरिटेज को संरक्षित करना इनका मूल काम था, लेकिन उस पैसे की बर्बादी दूसरे कार्य में की जा रही है, जबकि यहां से महज 500 मीटर की दूरी पर चौगान स्टेडियम में बनाई गई भूमिगत पार्किंग ही खाली पड़ी है.
हेरिटेज नगर निगम कमिश्नर और स्मार्ट सिटी सीईओ लोकबंधु ने कहा कि लोगों को जो पार्किंग नोटिस दिए गए हैं, उसकी जानकारी नहीं है. जो भी नोटिस है वो जोन स्तर से जारी किए जाते हैं. यदि किसी ने गलत पार्किंग की होगी, तो उसके लिए नोटिस जारी किया गया होगा. उस पर वो अपना जवाब देने के लिए स्वतंत्र हैं और जांच कर कार्रवाई करने के लिए जोन डीसी स्वतंत्र है.
यह भी पढ़ें- अलवर: दलित युवक की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या, अस्पताल में तोड़ा दम
बता दें कि पौंड्रिक पार्क परकोटा क्षेत्र में लाखों की आबादी के बीच एकमात्र पार्क है, जहां करोड़ों रुपए खर्च कर पार्किंग बनाई जा रही है. इसके विरोध में हाल ही में विधायक कालीचरण सराफ के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने स्मार्ट सिटी सीईओ लोकबंधु को ज्ञापन भी सौंपा था.