ETV Bharat / city

शरीर से भूत भगाने की ली लिखित गारंटी, चैक से लिए 50 हजार रुपए, भूत नहीं भगा तो थाने पहुंचा मामला - काल भैरव तांत्रिक क्रिया

टोने-टोटके (Black magic) से शरीर की पीड़ा का इलाज करने की गारंटी देने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक तांत्रिक ने लिखित में गारंटी ली कि वह शरीर से भूत भगाएगा (Exorcism). इसके लिए उसने पीड़ित से बाकायदा 50 हजार रुपए चैक से लिए. लेकिन जब भूत नहीं भगा पाया तो विवाद थाने तक पहुंच गया. पढ़ें ये पूरा मामला...

blind faith
blind faith
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 10:44 AM IST

Updated : Aug 9, 2021, 11:01 AM IST

जोधपुर. शहर में टोने-टोटके (witchcraft) से भूत भगाने का इलाज गारंटी से होता है. इतना ही नहीं इसके लिए भोपा लिखित में गारंटी देता है. पीड़ित को यह विश्वास दिलाता है कि अगर वह ठीक नहीं हुआ तो उससे लिए रुपए भी वापस दे देगा. इस प्रलोभन के झांसे में कई लोग आ जाते हैं. जिन्हें बाद में भोपा इलाज नहीं होने पर रुपए वापस देने के लिए टरकाता रहता है.

एक ऐसा ही मामला बासनी थाना में दर्ज हुआ है जिसमें एक व्यक्ति के लगातार सर दर्द और बदन दर्द रहने परेशान होने पर अपने परिचित से संपर्क किया. रिपोर्ट के अनुसार उसका परिचित काल भैरव की पूजा कर कथित टोना टोटका करवाकर परेशानी दूर करता है. उसने कहा कि तुम्हारे शरीर पर भूत का साया है, इसे भगाना पड़ेगा उसके बाद तुम्हारे शरीर से दर्द गायब हो जाएगा. पीड़ित के अनुसार कथित तांत्रिक ने इसकी एवज में 50 हजार रुपए खर्च होना बताया और वादा किया कि वह पूरी तरह से ठीक हो जाएगा. जिसकी गारंटी उसने लिखित में भी दी.

पीड़ित ने कथित तांत्रिक के बताए अनुसार पैसा उसे दे दिया. लेकिन फिर भी ठीक नहीं. तब पीड़ित ने उससे अपने 50 हजार रुपए वापस मांगे तो वह टरकाने लगा. ज्यादा जोर देने पर एक बार 10 हजार दिए, बाकी 40 हजार देने से मुकर गया. इससे परेशान होकर आखिरकार पीड़ित ने पुलिस की शरण ली है.

पढ़ें: सावन का तीसरा सोमवार: जानिए किस मुहूर्त में करें भगवान शिव की पूजा

बासनी थाना पुलिस ने बताया कि ओसियां क्षेत्र निवासी किसनाराम ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वह लंबे समय से सर दर्द बदन दर्द से परेशान था इससे उसके परिचित गोविंद नाथ देवड़ा को बताया तो उसने भूत का साया बताते हुए इसका इलाज करने की बात कही इसके लिए किसनाराम जोधपुर के रामेश्वर नगर स्थित गोविंद नाथ देवड़ा के घर अपने परिचित के साथ आया और इलाज के खर्च के लिए 50 हजार दिए जिसके बाद गोविंद नाथ ने उसके लिए पूजा की कुछ टोटके भी किये लेकिन 1 माह बाद भी किसनाराम ठीक नहीं हुआ.

इलाज दी लिखित गारंटी : रिपोर्ट में बताया गया है कि गोविंद नाथ देवड़ा ने 50 हजार लेते वक्त उसे लिखकर दिया कि वह एक महीने में उसका भूत का साया उतार देगा और उसे पूरी तरह से ठीक कर देगा. यह लिखते हुए उसने फोटो भी लिए, जिससे उसे विश्वास हो जाये. इलाज शुरू हुआ तो गोविंद नाथ ने उसे कई बार जोधपुर बुलाया एक दो बार में उसके घर भी गया. जहां उसने पूजा की लेकिन किसान राम ठीक नहीं हुआ.

पढ़ें: मरीज बनकर डॉक्टर के घर में घुसे बदमाश, बंधक बनाकर की लूटपाट

तकाजा किया तो नोटिस भेजा : किशना राम ने गोविंद नाथ को चेक से ₹50000 की राशि दी थी. जिससे समय रहने पर वापस राशि मांगी जा सके. जब तक ठीक नहीं हुआ तो बकाया 40,000 के लिए उसने तकाजा किया और कहा कि अगर उसने राशि नहीं लौटाई तो है कानूनी कार्रवाई करेगा. इससे बचने के लिए गोविंद नाथ ने मई में उल्टा उसको ही इस बात का नोटिस भेजा कि किसनाराम को उसने उधार रुपए दिए हैं और वह लौटा नहीं रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

जोधपुर. शहर में टोने-टोटके (witchcraft) से भूत भगाने का इलाज गारंटी से होता है. इतना ही नहीं इसके लिए भोपा लिखित में गारंटी देता है. पीड़ित को यह विश्वास दिलाता है कि अगर वह ठीक नहीं हुआ तो उससे लिए रुपए भी वापस दे देगा. इस प्रलोभन के झांसे में कई लोग आ जाते हैं. जिन्हें बाद में भोपा इलाज नहीं होने पर रुपए वापस देने के लिए टरकाता रहता है.

एक ऐसा ही मामला बासनी थाना में दर्ज हुआ है जिसमें एक व्यक्ति के लगातार सर दर्द और बदन दर्द रहने परेशान होने पर अपने परिचित से संपर्क किया. रिपोर्ट के अनुसार उसका परिचित काल भैरव की पूजा कर कथित टोना टोटका करवाकर परेशानी दूर करता है. उसने कहा कि तुम्हारे शरीर पर भूत का साया है, इसे भगाना पड़ेगा उसके बाद तुम्हारे शरीर से दर्द गायब हो जाएगा. पीड़ित के अनुसार कथित तांत्रिक ने इसकी एवज में 50 हजार रुपए खर्च होना बताया और वादा किया कि वह पूरी तरह से ठीक हो जाएगा. जिसकी गारंटी उसने लिखित में भी दी.

पीड़ित ने कथित तांत्रिक के बताए अनुसार पैसा उसे दे दिया. लेकिन फिर भी ठीक नहीं. तब पीड़ित ने उससे अपने 50 हजार रुपए वापस मांगे तो वह टरकाने लगा. ज्यादा जोर देने पर एक बार 10 हजार दिए, बाकी 40 हजार देने से मुकर गया. इससे परेशान होकर आखिरकार पीड़ित ने पुलिस की शरण ली है.

पढ़ें: सावन का तीसरा सोमवार: जानिए किस मुहूर्त में करें भगवान शिव की पूजा

बासनी थाना पुलिस ने बताया कि ओसियां क्षेत्र निवासी किसनाराम ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वह लंबे समय से सर दर्द बदन दर्द से परेशान था इससे उसके परिचित गोविंद नाथ देवड़ा को बताया तो उसने भूत का साया बताते हुए इसका इलाज करने की बात कही इसके लिए किसनाराम जोधपुर के रामेश्वर नगर स्थित गोविंद नाथ देवड़ा के घर अपने परिचित के साथ आया और इलाज के खर्च के लिए 50 हजार दिए जिसके बाद गोविंद नाथ ने उसके लिए पूजा की कुछ टोटके भी किये लेकिन 1 माह बाद भी किसनाराम ठीक नहीं हुआ.

इलाज दी लिखित गारंटी : रिपोर्ट में बताया गया है कि गोविंद नाथ देवड़ा ने 50 हजार लेते वक्त उसे लिखकर दिया कि वह एक महीने में उसका भूत का साया उतार देगा और उसे पूरी तरह से ठीक कर देगा. यह लिखते हुए उसने फोटो भी लिए, जिससे उसे विश्वास हो जाये. इलाज शुरू हुआ तो गोविंद नाथ ने उसे कई बार जोधपुर बुलाया एक दो बार में उसके घर भी गया. जहां उसने पूजा की लेकिन किसान राम ठीक नहीं हुआ.

पढ़ें: मरीज बनकर डॉक्टर के घर में घुसे बदमाश, बंधक बनाकर की लूटपाट

तकाजा किया तो नोटिस भेजा : किशना राम ने गोविंद नाथ को चेक से ₹50000 की राशि दी थी. जिससे समय रहने पर वापस राशि मांगी जा सके. जब तक ठीक नहीं हुआ तो बकाया 40,000 के लिए उसने तकाजा किया और कहा कि अगर उसने राशि नहीं लौटाई तो है कानूनी कार्रवाई करेगा. इससे बचने के लिए गोविंद नाथ ने मई में उल्टा उसको ही इस बात का नोटिस भेजा कि किसनाराम को उसने उधार रुपए दिए हैं और वह लौटा नहीं रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Aug 9, 2021, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.