जयपुर. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर गुरुवार को मेंटल हेल्थ फाउंडेशन की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जहां मनोरोग से जुड़े कारणों और उनके इलाज को लेकर चर्चा की गई.
इस मौके पर मनोरोग चिकित्सक डॉक्टर मनस्वी गौतम ने कहा कि मानसिक रोग के चलते पिछले कुछ समय से आत्महत्या जैसे मामलों में बढ़ोतरी हुई है और युवाओं खासकर स्टूडेंट्स में स्ट्रेस का लेवल पिछले कुछ समय से ज्यादा बढ़ा है. इस बार विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस आत्महत्या निवारण और स्ट्रेस जैसे मुद्दों को लेकर मनाया जा रहा है. जहां यह चर्चा की जा रही है कि आखिर पिछले कुछ सालों में किन कारणों के चलते हैं आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
पढ़े: अजमेर में एटीएम कार्ड बदलकर 25 हजार की ठगी
कार्यक्रम में मनोचिकित्सक डॉक्टर अनीता गौतम ने बताया कि मोबाइल एडिक्शन नशे की आदत के चलते पिछले कुछ समय में मानसिक रोगों में वृद्धि हुई है और यही आगे चलकर आत्महत्या जैसे कारणों को बढ़ावा दे रही है. इस मौके पर मेंटल हेल्थ फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.