ETV Bharat / city

World Lion Day : एशियाटिक शेरों को खुले जंगल में देखने का सपना हुआ पूरा...नाहरगढ़ बना आकर्षण का केंद्र - Babbar Lions in Nahargarh

शेरों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए (World Lion Day 2022) हर साल अगस्त 10 अगस्त को वर्ल्ड लॉयन डे मनाया जाता है. दक्षिण अफ्रीका की तर्ज पर राजस्थान में पहली लॉयन सफारी की शुरुआत राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में की गई. नाहरगढ़ लॉयन सफारी में खुले जंगल में शेरों को देखने का मौका मिलता है. खुले जंगल में शेरों को देखकर प्रकृति और वन्यजीवों के प्रति लोगों का जुड़ाव होता है.

World Lion Day 2022
नाहरगढ़ बना आकर्षण का केंद्र
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 11:50 AM IST

जयपुर. नाहरगढ़ के जंगलों में बब्बर शेरों की दहाड़ पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है. लॉयन सफारी में इंसान बंद गाड़ी में और लॉयन खुले में घूमते नजर आते हैं. 36 हेक्टेयर में बनी इस लॉयन सफारी के चारों (Nahargarh Lion Safari) तरफ 5 मीटर ऊंची फेंसिंग की गई है. खुले जंगल में बब्बर शेरों की दहाड़ देखकर पर्यटक भी रोमांचित हो रहे हैं. वन्यजीव प्रेमियों ने बाघों की तर्ज पर लॉयन अभयारण्य विकसित करने की मांग की है.

साक्षात प्रकृति से रूबरू होकर एक अलग ही अनुभूति : लॉयन सफारी में आकर रणथंभौर जैसी फीलिंग होती है. लॉयन सफारी में आसानी से सैलानियों को लॉयन नजर आ जाते हैं. विभिन्न प्रकार के वृक्ष और वन्यजीवो देखकर (Lions in Nahargarh Biological Park) प्रकृति से प्यार होता है. स्कूलों में बच्चे कहानियों और किताबों में ही प्रकृति को देखते हैं, लेकिन यहां जंगल में साक्षात प्रकृति से रूबरू होकर एक अलग ही अनुभूति प्राप्त होती है.

किसने क्या कहा सुनिए...

बाघों की तर्ज पर लॉयन अभयारण्य विकसित करने की मांग : वन्यजीव प्रेमी सूरज सोनी ने वर्ल्ड लॉयन डे पर सरकार से मांग की है कि गुजरात और राजस्थान की भौगोलिक परिस्थितियां समान है. राजस्थान में भी गुजरात के गिर वन की तर्ज पर शेरों को लाकर लॉयन अभयारण्य डवलप किया जाए. इससे शेरों का कुनबा तो बढ़ेगा ही, साथ में राजस्थान का नाम भी विश्व पटल पर जाएगा. टूरिज्म को भी इससे बढ़ावा मिलेगा. देश-विदेश से पर्यटक शेरों को देखने और अध्ययन के लिए राजस्थान में आएंगे. राजस्थान में शेर विलुप्त प्राय हैं, केवल चिड़िया घरों में ही देखने को मिलते हैं. बाघों की तर्ज पर शेरों के लिए अभयारण्य विकसित होगा तो शेरों का कुनबा बढ़ेगा. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर राजस्थान में बाघ अभयारण्य की तर्ज पर लॉयन अभयारण्य विकसित किया जाए.

पहली बार एशियाटिक शेरों को खुले जंगल में देखने का सपना हुआ पूरा : रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघों की लोकप्रियता के बाद प्रदेश में पहली बार (Asiatic Lion in Rajasthan) एशियाटिक शेरों को खुले जंगल में देखने का सपना पूरा हुआ है. लॉयन सफारी में शेरों के अलावा भी कई वन्यजीव मौजूद हैं. नीलगाय, मोर, खरगोश और चीतल जैसे कई वन्यजीव सफारी में मौजूद हैं. लॉयन शिकार के लिए वन्यजीवों के पीछे दौड़ते भी नजर आते हैं. लॉयन सफारी के लिए शेरों की संख्या बढ़ाने का भी प्रयास किया जा रहा है.

लॉयन कंजर्वेशन प्लान बनाया जाए : वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट रोहित गंगवाल ने बताया कि एशियाटिक लॉयन भारत में केवल गुजरात में ही पाए जाते हैं. लॉयन देश के अन्य राज्यों में भी बसाया जाना चाहिए. बाघों की तर्ज पर लॉयंस को भी राजस्थान में इंट्रोड्यूस किया जाए. राजस्थान में प्राथमिकता से लेकर लॉयन कंजर्वेशन प्लान बनाया जाए. राजस्थान में ऐसे क्षेत्र है जहां पर लॉयन की पोपुलेशन सरवाइव कर सकती है.

पढ़ें : राजस्थानः रॉयल बंगाल टाइगर बढ़ाएगा नाहरगढ़ की शान, टाइगर सफारी के लिए ग्वालियर से लाया गया 'शिवाजी'

प्रकृति को बचाना जरूरी : प्रकृति प्रेमियों के मुताबिक सरकार को चाहिए कि जहां पर अच्छे जंगल है और वन्यजीव प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. ऐसे एरिया को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए. जिस तरह से प्रदूषण बढ़ रहा है और प्रकृति का विनाश हो रहा है. ऐसे में मानव को प्रकृति से प्यार होगा तो प्रकृति को बचाया जा सकेगा. प्रकृति को बचाना बहुत जरूरी है. लोग भागदौड़ की जिंदगी में ज्यादा समय नहीं निकाल पाते हैं. ऐसे में शहर के पास में ही बनी लॉयन सफारी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहती है.

वर्ष 2018 में शुरू हुई थी नाहरगढ़ लॉयन सफारी : वर्ष 2018 में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नाहरगढ़ लॉयन सफारी का उद्घाटन किया था. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के अंदर बनाई गई लॉयन सफारी धीरे-धीरे पर्यटकों को अपनी ओर खींच रही है. 200 रुपये में पर्यटक लॉयन सफारी के दौरान एशियाटिक लॉयन देखने का आनंद ले रहे हैं. लॉयन सफारी में शेर-शेरनी की साइटिंग देखकर पर्यटक भी रोमांचित हो रहे हैं.

36 हेक्टेयर में बनी है लॉयन सफारी : वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नाहरगढ़ जैविक उद्यान में 36 हेक्टेयर में बनी लॉयन सफारी के अंदर खुले जंगल में बब्बर शेरों की दहाड़ सुनकर पर्यटक भी रोमांचित हो जाते हैं. लॉयन सफारी में शेरों की सफल ब्रीडिंग होगी तो भविष्य में शेरों का कुनबा बढ़ेगा. राजस्थान में पहली बार लॉयन सफारी नाहरगढ़ जैविक उद्यान में बनाई गई.

सैलानियों को लुभा रही नाहरगढ़ लॉयन सफारी : प्रदेश की पहली लॉयन सफारी नाहरगढ़ लॉयन सफारी सैलानियों को काफी लुभा रही है. नाहरगढ़ के जंगलों में शुरू की गई सफारी में बड़ी संख्या में सैलानी शेरों की अठखेलियां देखकर लुत्फ उठा रहे हैं. देशभर के विभिन्न राज्यों से सैलानी नाहरगढ़ लॉयन सफारी पहुंच रहे हैं. शेरों को खुले जंगल में कुदरती अंदाज में देखना पर्यटकों को भी काफी लुभा रहा है.

पढ़ें : नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क: गुलाबी नगरी में घूमने आये हैं, तो इस 'Wildlife' का आनंद जरूर लें, जानें क्या है खास

बाघों की तर्ज पर शेरों को भी जंगलात में बसाने की योजना : प्रदेश का जंगलात महकमा बाघों की तर्ज पर शेरों को भी जंगलात में बसाने की योजना बना रहा है. सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से हुआ तो प्रदेश में चुनिंदा वन क्षेत्र में अब शेर भी वितरण करते नजर आएंगे. मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर के मुताबिक भारत में एशियाटिक लॉयन ज्यादातर गुजरात में पाए जाते हैं. लॉयन संरक्षण में काफी सफलता भी मिली है. राजस्थान में भी पहले लॉयन पाए जाते थे और अन्य प्रदेशों में भी शेर पाया जाता था. अपेक्षा करते हैं कि भविष्य में राजस्थान में भी शेरों को जंगलों में स्थापित किया जाए. राजस्थान में बायोलॉजिकल पार्क में एशियाटिक लॉयन है. प्रदेश के बायोलॉजिकल पार्क में भी कोशिश की जा रही है कि लॉयन की सफल ब्रीडिंग हो.

प्रदेश में अन्य जगहों पर भी शुरू की जा सकती है लॉयन सफारी : राजस्थान में एक मात्र लॉयन सफारी है जो की राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में है. इसके अलावा प्रदेश में अन्य जगहों पर भी लॉयन सफारी शुरू करने का प्रयास किया जा सकता है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर पर्याप्त मात्रा में शेर मिलते हैं तो अन्य जगहों पर भी लॉयन सफारी शुरू की जा सकती है, ताकि पर्यटको और वन्यजीव प्रेमियों को लॉयन देखने का सौभाग्य प्राप्त हो सके.

देश में शेरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्यादा शेर गिर वन क्षेत्र में है. मई 2015 में गणना के अनुसार गिर वन क्षेत्र में एशियाटिक शेरों की संख्या 523 थी. 2010 से 2015 के बीच इनकी संख्या में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई. वहीं, 2020 में यहां पर शेरों की संख्या बढ़कर 674 बताई गई है, जिसमें 161 नर शेर, 260 शेरनी, 116 वयस्क शावक और 137 शावक बताए गए हैं.

जयपुर. नाहरगढ़ के जंगलों में बब्बर शेरों की दहाड़ पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है. लॉयन सफारी में इंसान बंद गाड़ी में और लॉयन खुले में घूमते नजर आते हैं. 36 हेक्टेयर में बनी इस लॉयन सफारी के चारों (Nahargarh Lion Safari) तरफ 5 मीटर ऊंची फेंसिंग की गई है. खुले जंगल में बब्बर शेरों की दहाड़ देखकर पर्यटक भी रोमांचित हो रहे हैं. वन्यजीव प्रेमियों ने बाघों की तर्ज पर लॉयन अभयारण्य विकसित करने की मांग की है.

साक्षात प्रकृति से रूबरू होकर एक अलग ही अनुभूति : लॉयन सफारी में आकर रणथंभौर जैसी फीलिंग होती है. लॉयन सफारी में आसानी से सैलानियों को लॉयन नजर आ जाते हैं. विभिन्न प्रकार के वृक्ष और वन्यजीवो देखकर (Lions in Nahargarh Biological Park) प्रकृति से प्यार होता है. स्कूलों में बच्चे कहानियों और किताबों में ही प्रकृति को देखते हैं, लेकिन यहां जंगल में साक्षात प्रकृति से रूबरू होकर एक अलग ही अनुभूति प्राप्त होती है.

किसने क्या कहा सुनिए...

बाघों की तर्ज पर लॉयन अभयारण्य विकसित करने की मांग : वन्यजीव प्रेमी सूरज सोनी ने वर्ल्ड लॉयन डे पर सरकार से मांग की है कि गुजरात और राजस्थान की भौगोलिक परिस्थितियां समान है. राजस्थान में भी गुजरात के गिर वन की तर्ज पर शेरों को लाकर लॉयन अभयारण्य डवलप किया जाए. इससे शेरों का कुनबा तो बढ़ेगा ही, साथ में राजस्थान का नाम भी विश्व पटल पर जाएगा. टूरिज्म को भी इससे बढ़ावा मिलेगा. देश-विदेश से पर्यटक शेरों को देखने और अध्ययन के लिए राजस्थान में आएंगे. राजस्थान में शेर विलुप्त प्राय हैं, केवल चिड़िया घरों में ही देखने को मिलते हैं. बाघों की तर्ज पर शेरों के लिए अभयारण्य विकसित होगा तो शेरों का कुनबा बढ़ेगा. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर राजस्थान में बाघ अभयारण्य की तर्ज पर लॉयन अभयारण्य विकसित किया जाए.

पहली बार एशियाटिक शेरों को खुले जंगल में देखने का सपना हुआ पूरा : रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघों की लोकप्रियता के बाद प्रदेश में पहली बार (Asiatic Lion in Rajasthan) एशियाटिक शेरों को खुले जंगल में देखने का सपना पूरा हुआ है. लॉयन सफारी में शेरों के अलावा भी कई वन्यजीव मौजूद हैं. नीलगाय, मोर, खरगोश और चीतल जैसे कई वन्यजीव सफारी में मौजूद हैं. लॉयन शिकार के लिए वन्यजीवों के पीछे दौड़ते भी नजर आते हैं. लॉयन सफारी के लिए शेरों की संख्या बढ़ाने का भी प्रयास किया जा रहा है.

लॉयन कंजर्वेशन प्लान बनाया जाए : वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट रोहित गंगवाल ने बताया कि एशियाटिक लॉयन भारत में केवल गुजरात में ही पाए जाते हैं. लॉयन देश के अन्य राज्यों में भी बसाया जाना चाहिए. बाघों की तर्ज पर लॉयंस को भी राजस्थान में इंट्रोड्यूस किया जाए. राजस्थान में प्राथमिकता से लेकर लॉयन कंजर्वेशन प्लान बनाया जाए. राजस्थान में ऐसे क्षेत्र है जहां पर लॉयन की पोपुलेशन सरवाइव कर सकती है.

पढ़ें : राजस्थानः रॉयल बंगाल टाइगर बढ़ाएगा नाहरगढ़ की शान, टाइगर सफारी के लिए ग्वालियर से लाया गया 'शिवाजी'

प्रकृति को बचाना जरूरी : प्रकृति प्रेमियों के मुताबिक सरकार को चाहिए कि जहां पर अच्छे जंगल है और वन्यजीव प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. ऐसे एरिया को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए. जिस तरह से प्रदूषण बढ़ रहा है और प्रकृति का विनाश हो रहा है. ऐसे में मानव को प्रकृति से प्यार होगा तो प्रकृति को बचाया जा सकेगा. प्रकृति को बचाना बहुत जरूरी है. लोग भागदौड़ की जिंदगी में ज्यादा समय नहीं निकाल पाते हैं. ऐसे में शहर के पास में ही बनी लॉयन सफारी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहती है.

वर्ष 2018 में शुरू हुई थी नाहरगढ़ लॉयन सफारी : वर्ष 2018 में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नाहरगढ़ लॉयन सफारी का उद्घाटन किया था. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के अंदर बनाई गई लॉयन सफारी धीरे-धीरे पर्यटकों को अपनी ओर खींच रही है. 200 रुपये में पर्यटक लॉयन सफारी के दौरान एशियाटिक लॉयन देखने का आनंद ले रहे हैं. लॉयन सफारी में शेर-शेरनी की साइटिंग देखकर पर्यटक भी रोमांचित हो रहे हैं.

36 हेक्टेयर में बनी है लॉयन सफारी : वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नाहरगढ़ जैविक उद्यान में 36 हेक्टेयर में बनी लॉयन सफारी के अंदर खुले जंगल में बब्बर शेरों की दहाड़ सुनकर पर्यटक भी रोमांचित हो जाते हैं. लॉयन सफारी में शेरों की सफल ब्रीडिंग होगी तो भविष्य में शेरों का कुनबा बढ़ेगा. राजस्थान में पहली बार लॉयन सफारी नाहरगढ़ जैविक उद्यान में बनाई गई.

सैलानियों को लुभा रही नाहरगढ़ लॉयन सफारी : प्रदेश की पहली लॉयन सफारी नाहरगढ़ लॉयन सफारी सैलानियों को काफी लुभा रही है. नाहरगढ़ के जंगलों में शुरू की गई सफारी में बड़ी संख्या में सैलानी शेरों की अठखेलियां देखकर लुत्फ उठा रहे हैं. देशभर के विभिन्न राज्यों से सैलानी नाहरगढ़ लॉयन सफारी पहुंच रहे हैं. शेरों को खुले जंगल में कुदरती अंदाज में देखना पर्यटकों को भी काफी लुभा रहा है.

पढ़ें : नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क: गुलाबी नगरी में घूमने आये हैं, तो इस 'Wildlife' का आनंद जरूर लें, जानें क्या है खास

बाघों की तर्ज पर शेरों को भी जंगलात में बसाने की योजना : प्रदेश का जंगलात महकमा बाघों की तर्ज पर शेरों को भी जंगलात में बसाने की योजना बना रहा है. सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से हुआ तो प्रदेश में चुनिंदा वन क्षेत्र में अब शेर भी वितरण करते नजर आएंगे. मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर के मुताबिक भारत में एशियाटिक लॉयन ज्यादातर गुजरात में पाए जाते हैं. लॉयन संरक्षण में काफी सफलता भी मिली है. राजस्थान में भी पहले लॉयन पाए जाते थे और अन्य प्रदेशों में भी शेर पाया जाता था. अपेक्षा करते हैं कि भविष्य में राजस्थान में भी शेरों को जंगलों में स्थापित किया जाए. राजस्थान में बायोलॉजिकल पार्क में एशियाटिक लॉयन है. प्रदेश के बायोलॉजिकल पार्क में भी कोशिश की जा रही है कि लॉयन की सफल ब्रीडिंग हो.

प्रदेश में अन्य जगहों पर भी शुरू की जा सकती है लॉयन सफारी : राजस्थान में एक मात्र लॉयन सफारी है जो की राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में है. इसके अलावा प्रदेश में अन्य जगहों पर भी लॉयन सफारी शुरू करने का प्रयास किया जा सकता है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर पर्याप्त मात्रा में शेर मिलते हैं तो अन्य जगहों पर भी लॉयन सफारी शुरू की जा सकती है, ताकि पर्यटको और वन्यजीव प्रेमियों को लॉयन देखने का सौभाग्य प्राप्त हो सके.

देश में शेरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्यादा शेर गिर वन क्षेत्र में है. मई 2015 में गणना के अनुसार गिर वन क्षेत्र में एशियाटिक शेरों की संख्या 523 थी. 2010 से 2015 के बीच इनकी संख्या में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई. वहीं, 2020 में यहां पर शेरों की संख्या बढ़कर 674 बताई गई है, जिसमें 161 नर शेर, 260 शेरनी, 116 वयस्क शावक और 137 शावक बताए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.